img-fluid

जिला जेल में दो और महिला बंदियों के पास मोबाइल

August 24, 2022

  • निलंबित जेल प्रहरी लंबे समय से रसूखदार बंदियों को करा रही थी सुविधा उपलब्ध

इन्दौर। करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में जिला जेल में बंद जिस जालसाज महिला के पास से मोबाइल मिला है, वह अपना प्रभाव दिखाकर लंबे समय से महिला जेल प्रहरियों से सांठगांठ कर सुविधा पा रही थी। जांच पड़ताल के दौरान दो और महिला बंदियों के पास मोबाइल होने की जानकारी मिली है, जिसकी जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार तिहाड़ जेल से 21 मई 2022 को स्थानांतरित होकर आई पायल पिता बीसेमुवल के पास से जांच पड़ताल के दौरान एक मोबाइल मिला था। इसके बाद जांच पड़ताल कराई गई तो चार्जर, जो बैरक नंबर चार में जेल के एक अधिकारी ने लगवा रखा था, को भी जब्त किया गया है, वहीं पावर बैंक भी मिला है। जेल सूत्रों के अनुसार भय्यू महाराज मामले में बंद बंदी पलक और उर्वशी नामक महिला बंदियों के पास भी मोबाइल होने की जानकारी मिली है।


हालांकि अभी तक मोबाइल नहीं मिले हैं। जेल अधीक्षक सेंट्रल जेल अलका सोनकर ने बताया कि कल सभी बैरकों की आकस्मिक जांच कराई गई थी और एक दर्जन से ज्यादा महिला बंदियों से पूछताछ की गई, जिसमें महिला प्रहरी रूबीना खान को निलंबित किया गया है। वह लंबे समय से रसूखदार बंदी महिलाओं को सुविधा उपलब्ध करा रही थी। उसकी कुछ और शिकायतें भी मिली हैं, जिसका पूरा चिट्ठा गोपनीय तरीके से जेल मुख्यालय भेजा
गया है।

Share:

शिवाजी मार्केट की 175 दुकानों को चौथी बार निगम ने थमाए नोटिस

Wed Aug 24 , 2022
26 को बैठक…कृष्णपुरा छत्रियों के समीप बनाए गए नए मार्केट में जगह देंगे इन्दौर। शिवाजी मार्केट की करीब 175 दुकानों को शिफ्ट किए जाने का मामला कई दिनों से चल रहा था। इसी मामले में कल फिर सभी दुकानदारों को नोटिस दिए गए हैं। 26 अगस्त को कलेक्टोरेट में दुकानदारों की बैठक बुलाई गई है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved