जोहान्सबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) (Cricket South Africa (CSA)) ने खुलासा किया है कि गक्बेरहा (पूर्व में पोर्ट एलिजाबेथ), पार्ल और केप टाउन फरवरी 2023 में आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप (ICC Women’s T20 World Cup) की मेजबानी करेंगे। इसके अलावा बेनोनी और पोटचेफस्ट्रूम जनवरी 2023 में आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप (ICC Under-19 Women’s T20 World Cup) के पहले संस्करण के मेजबान होंगे।
टूर्नामेंट के निदेशक रसेल एडम्स ने एक बयान में कहा, “हम आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के लिए तीन शहरों की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं।”
उन्होंने कहा, “पूर्वी और पश्चिमी केप बेहतरीन सुविधाओं और बुनियादी ढांचे के साथ प्रमुख क्रिकेट और पर्यटन स्थल हैं। ये स्थान इस आयोजन में भाग लेने वाले स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय प्रशंसकों के लिए क्रिकेट का एक यादगार और विशिष्ट अफ्रीकी उत्सव बनाने के लिए तैयार हैं।”
सितंबर 2022 में संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के लिए 10 में से आठ टीमों की पुष्टि हो गई है।
वहीं, पहली बार हो रहे अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप के लिए दो मेजबान शहर बेनोनी और पोटचेफस्ट्रूम हैं, जिन्होंने हाल ही में 2020 में अंडर-19 मेन्स विश्व कप की मेजबानी की है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved