हैदराबाद । तेलंगाना पुलिस (Telangana police) ने पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ (Against Prophet Muhammad) कथित अपमानजनक टिप्पणियों के लिए (For Alleged Derogatory Remarks) भाजपा विधायक राजा सिंह (BJP MLA Raja Singh) को हिरासत में लिया (Detained) । हैदराबाद के दक्षिण क्षेत्र के पुलिस उपायुक्त पी. साई चैतन्य ने कहा कि राजा सिंह के खिलाफ भड़काऊ बयान और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टी राजा सिंह द्वारा पैगंबर मोहम्मद के बारे में कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने वाला एक वीडियो जारी करने के बाद सोमवार रात शहर के पुलिस आयुक्त सीवी आनंद के कार्यालय और हैदराबाद के अन्य हिस्सों के सामने विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए। इस दौरान कई जगह सिर तन से जुदा के नारे भी लगे, जिसका वीडियो वायरल है।
देर रात हैदराबाद में हुए विरोध में प्रदर्शनकारियों ने कथित तौर पर राजा सिंह ने समुदाय की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाकर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। हालांकि बाद में उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। ज्ञात हो कि शहर के गोशामहल से विधायक टी राजा सिंह ने पिछले हफ्ते एक कॉमेडी शो को बाधित करने की कोशिश की थी।
टी राजा सिंह स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के शो को रद्द करने के लिए लगभग 50 समर्थकों के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने की कोशिश की थी। इसके बाद शो शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हो गया। बता दें कि बीजेपी विधायक टी राजा सिंह अपने विवादित बयानों के लिए जाने जाते हैं। टी राजा सिंह तेलंगाना के गोशामहल विधानसभा सीट से विधायक हैं।
राजा सिंह का यह आरोप है कि मुनव्वर फारूकी अपने शो में हिंदू देवी-देवताओं पर कथित विवदित टिप्पणी करते हैं। यही वजह है कि उन्होंने पैंबम्बर के खिलाफ विवादित बात कही है। राजा ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करके विवदित बात कही थी। इसके लेकर बीती रात पूरे हैदराबाद शहर के अलग-अलग इलाकों में लोगों ने प्रदर्शन किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved