img-fluid

सिरदर्द बना गूगल का नया अपडेट, सैमसंग, शाओमी और वनप्लस के यूजर परेशान

August 23, 2022


नई दिल्ली। गूगल का नया ऐंड्रॉयड ऑटो (Android Auto 7.8.6) अपडेट दुनिया भर में कई यूजर्स के लिए सिरदर्द बन गया है। यूजर्स की शिकायत है कि इस अपडेट के बाद वे अपने स्मार्टफोन को कार के इन्फोटेनमेंट सिस्टम से कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। यूजर्स के अनुसार नए अपडेट के बाद इन्फोटेनमेंट सिस्टम की स्क्रीन पर पर ‘phone not compatible’ डिस्प्ले हो रहा है। ऐंड्रॉयड ऑटो में आ रही इस समस्या के बारे में यूजर्स ने गूगल सपोर्ट फोरम पर शिकायत की।

सैमसंग, शाओमी और वनप्लस के साथ आसुस के फोन में भी दिक्कत
9 टू 5 गूगल के अनुसार ऐंड्रॉयड ऑटो में आई इस खामी का असर कई पॉप्युलर स्मार्टफोन मॉडल्स पर पड़ा है। गूगल सपोर्ट फोरम पर सबसे ज्यादा सैमसंग गैलेक्सी S9, S10, S20, S21, S22, Note 20 और गैलेक्सी Z फ्लिप 3 के यूजर्स ने ऐंड्रॉयड ऑटो में आ रही परेशानी के बारे में बताया। सैमसंग के अलावा शाओमी, आसुस और वनप्लस के कई डिवाइसेज में भी ऐंड्रॉयड ऑटो में पेयरिंग इशू आ रहा है। फोरम में एक गूगल पिक्सल यूजर ने भी ऐंड्रॉयड ऑटो के नए अपडेट को रिपोर्ट किया।


अलग-अलग कारों में अलग हो सकता है मेसेज
सभी यूजर्स को ऐंड्रॉयड ऑटो ऐप के जरिए फोन को पेयर करने के दौरान ‘phone not compatible’ का मेसेज मिल रहा है। अलग-अलग कंपनियों की कारों में यह मेसेज कुछ और भी हो सकता है, लेकिन इसका मतलब यही है कि ऐंड्रॉयड ऑटो के जरिए डिवाइस और कार का इन्फोटेनमेंट सिस्टम आपस में कनेक्ट नहीं हो पा रहे।

ऐंड्रॉयड ऑटो टीम को दी गई जानकारी
गूगल सपोर्ट फोरम पर कंपनी के एक रिप्रेजेंटेटिव ने रिप्लाइ करके इस प्रॉब्लम के बारे में डिटेल शेयर करने के लिए कहा है। रिप्रेजेंटेटिव ने यूजर्स से ऐंड्रॉयड ऑटो वर्जन नंबर के अलावा स्मार्टफोन और कार का मेक/मॉडल बताने के लिए कहा। नए अपडेट के बाद पिछले तीन दिन से यूजर्स इस बारे में रिपोर्ट कर रहे हैं, लेकिन गूगल ने अब तक इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है। कंपनी ने यह जरूर बताया है कि इस इशू के बारे में ऐंड्रॉयड ऑटो टीम को जानकारी दे दी गई है। उम्मीद की जा रही है कि यह नए अपडेट से साथ जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा।

Share:

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 

Tue Aug 23 , 2022
नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) से मुलाकात की (Meets) । मुर्मू के राष्ट्रपति चुने जाने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पहली बार राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि यह शिष्टाचार भेंट थी। राष्ट्रपति सचिवालय द्वारा किए गए एक ट्वीट में कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved