img-fluid

चारों तरफ पानी…जल प्लावन की स्थिति बनी उज्जैन में

August 23, 2022

  • शिप्रा का बढ़ गया जल स्तर-कई इलाकों में जल जमाव-फ्रीगंज में गिरा पेड़-जनजीवन थमा

उज्जैन। पिछले 48 घंटों से हो रही लगातार बारिश के कारण उज्जैन पानी-पानी हो गया है। सड़कों से लेकर कई निचले इलाकों में जल जमाव जैसी स्थिति बन गई है। बीते 15 घंटों में ही सुबह 8 बजे तक 4.37 इंच पानी बरस चुका है। इसके बाद भी अनवरत वर्षा हो रही है। बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। स्कूलों में आज अवकाश रखा गया है और विक्रम विश्वविद्यालय ने भी आज होने वाली सभी परीक्षाएँ रद्द कर दी है। 48 घंटे पहले मौसम विभाग ने रविवार के लिए ओरेंज अलर्ट और सोमवार के लिए उज्जैन में रेड अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग की यह भविष्यवाणी सटीक बैठी और 48 घंटे से लगातार बरसात का क्रम चल रहा है। सुबह से कल शाम तक मध्यम गति से बरसात होती रही लेकिन इसके बाद से लेकर आज सुबह तक 12 से 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के साथ तेज बारिश का दौर चलने लगा।


यही कारण रहा कि वेधशाला में आज सुबह 8 बजे तक कल शाम 5 बजे से लेकर 15 घंटे की अवधि में 4.37 इंच पानी बरस गया। इसे मिलाकर शहरी क्षेत्र में अभी तक कुल बारिश का आंकड़ा 33.47 इंच तक पहुँच गया है। हालांकि औसत 36 इंच बारिश में अब कुछ इंच ही शेष रह गया है। इधर लगातार दो दिन से हो रही बारिश के कारण शहर के निचले इलाकों में जल जमाव जैसी स्थिति बन रही है लेकिन मध्यम और तेज बारिश होने से अधिकांश इलाकों में जलजमाव का स्तर स्थिर बना हुआ है। बारिश के कारण पुराने शहर के ज्यादातर इलाकों में केडीगेट क्षेत्र, छत्रीचौक सब्जी मंडी ऐरिया, नईसड़क तिराहा, लोहे का पुल, उपकेश्वर चौराहा, गदापुलिया क्षेत्र, इंदौरगेट क्षेत्र, निकास चौराहा, गोला मंडी आदि इलाकों में सड़कों पर लगातार पानी भरा हुआ है। इसी के बीच लोगों को आवागमन करना पड़ रहा है। कुल मिलाकर पिछले 48 घंटों से जनजीवन ठहर सा गया है।

एक पेड़ गिरा, दो जगह पानी भरने की शिकायतें
नगर निगम के कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात बारिश के बीच फ्रीगंज स्थित छोटा गोपाल मंदिर के सामने तेज हवा के कारण एक पेड़ गिरने की शिकायत मिली। शिकायत के बाद रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुँचाया गया और रास्ते पर गिरे पेड़ को हटाकर आवाजाही बहाल की गई। इसके अलावा देवास रोड स्थित जीआरपी लाईन 32वीं बटालियन क्षेत्र में जलजमाव की शिकायत मिली। इसके बाद गैंग मौके पर पहुँची और क्षेत्र में जमा हुए पानी को निकालने के प्रयास शुरु किए। इसी तरह की शिकायत मंछामन पुलिया के समीप पानी भरने की नगर निगम में की गई। यहाँ क्षेत्र के पार्षद संग्रामसिंह भाटिया की बजाय वार्ड 36 की महिला पार्षद द्वारा यह शिकायत की गई और समस्या निदान के प्रयास किए गए।

दानीगेट तक पहुँचा शिप्रा का पानी, आगमन रोका
लगातार बारिश के चलते कल सुबह तक शिप्रा का जलस्तर छोटे पुल से लगभग आधा फीट ऊपर तक था लेकिन बीती रात हुई बारिश के बाद आज सुबह शिप्रा का जलस्तर और बढ़ गया था और छोटा पुल पूरा डूब गया था और नदी का पानी दानीगेट की घाटी तक आ गया था। पानी भरने के कारण यहाँ राजपूत धर्मशाला में ठहरे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। हालांकि कल दिनभर छोटे पुल के दोनों ओर बेरिकेट्स नहीं लगाए गए थे और लोग आवाजाही कर रहे थे लेकिन आज सुबह पानी बढऩे के बाद यहाँ पुलिस जवानों को तैनात कर दिया गया।

आज स्कूल बंद, विक्रम की परीक्षाएं रद्द
लगातार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने आज जिले के सभी स्कूलों में अति बारिश के कारण अवकाश घोषित कर दिया है। इधर विक्रम विश्वविद्यालय में भी आज 23 अगस्त को होने वाली विश्व विद्यालय की सभी परीक्षाओं को निरस्त कर दिया है। कुलसचिव डॉ. प्रशांत पुराणिक ने बताया कि आज जिन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है उन परीक्षाओं की आगामी तिथि जल्द ही अलग से घोषित की जाएगी।

Share:

शाही सवारी में दिखी भीड़ की हड़बड़ी लेकिन कोई घटना नहीं

Tue Aug 23 , 2022
शाही सवारी में कई श्रद्धालु छज्जों पर चढ़े नजर आए-स्वागत मंच भी खचाखच भरे दिखे उज्जैन। कल सवारी में भीड़ कई जगह अनियंत्रित दिखी लेकिन कोई घटना नहीं हुई। कल लगातार बरसते पानी के बीच भगवान महाकाल की शाही सवारी में लाखों श्रद्धालु पहुंचे। भीड़ इतनी उमड़ी कि पुलिस प्रशासन द्वारा सवारी दर्शन के लिए […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved