नई दिल्ली। चाहे आप ऑफिस जा रहे हों या आपने कोई भी फॉर्मल ड्रेस पहनी हो तो उसके साथ फॉर्मल शूज बहुत जरूरी होते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर हम आपके लिए अलग-अलग कलर डिजाइन और शेप में मौजूद फॉर्मल शूज लेकर आए हैं। इन्हें पहनकर आपको कंप्लीट, क्लासी और स्टाइलिश लुक मिलेगा।
ये शूज फॉर्मल पैंट या फिर सूट के साथ भी पहने जा सकते हैं। इन formal shoes mens में से कुछ शूज कैजुअल वेयर की तरह जींस और ट्राउजर के साथ भी पहने जा सकते हैं। यह शूज काफी ज्यादा कंफर्टेबल है और कई साइज में मिल जाएंगे।
ये ब्लैक कलर के शूज फॉर्मल वेयर के लिए पर्फेक्ट है। इसे पहनकर आप ऑफिस, स्कूल में या फिर कॉलेज भी जा सकते हैं। इस जूते में थर्मोप्लास्टिक इलास्टोमर से बनी हुई सोल मिल रही है। इसकी हील हाइट आधा इंच की है और इसमें कर्ल्ड टो स्टाइल मिल रही है। इसे आप सूट और फॉर्मल ट्राउजर के साथ पहन सकते हैं। आप ये शानदार जूते Amazon से घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved