img-fluid

कांग्रेस “भारत जोड़ो यात्रा” का लोगो और कैंपेन लॉन्च करेगी आज, पार्टी के कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद

August 23, 2022

नई दिल्‍ली । राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में आज कांग्रेस (Congress) पार्टी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) का लोगो और कैंपेन लॉन्च करने के लिए तैयार है. कांग्रेस पार्टी मुख्यालय में आज दोपहर 12 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कश्मीर (Kashmir) से लेकर कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक की जाएगी. इस दौरान यह पैदल यात्रा 12 राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों से होकर गुजरेगी.


‘भारत जोड़ो यात्रा’ के मद्देनजर सोमवार को दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में देश भर के सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों और प्रमुख हस्तियों के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बैठक भी की थी. इस दौरान ‘स्वराज इंडिया’ के योगेंद्र यादव और कई अन्य सामाजिक एवं गैर सरकारी संगठनों के लोग बैठक में शामिल हुए थे.

7 सितबंर शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा
कांग्रेस अपनी इस ऐतिहासिक ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को 7 सितबंर से शुरू करने वाली है. इसकी शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से होगी और यह यात्रा 3500 किलोमीटर की दूरी तय कर कश्मीर में समाप्त होगी. कांग्रेस के अनुसार इस यात्रा में सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और समान विचारधारा के लोग शामिल हो सकते हैं.

जोड़ने की राजनीति चाहते हैं राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों की बैठक में इस बात का जिक्र किया है कि इस भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में कोई उनके साथ चले या फिर नहीं चले, वह अकेले ही इसे पूरा करेंगे. बैठक के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि वह भारत के लोग तोड़ने की नहीं, बल्कि जोड़ने की राजनीति चाहते हैं.

Share:

दिल्ली शराब नीति मामले में MHA का बड़ा ऐक्शन, तत्कालीन आबकारी आयुक्त और उपायुक्त सस्पेंड

Tue Aug 23 , 2022
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) से जुड़े कथित भ्रष्टाचार मामले (Alleged corruption cases) में केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry-MHA) ने सोमवार देर शाम बड़ा ऐक्शन लेते हुए तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्णा और उपायुक्त आनंद तिवारी सस्पेंड कर दिया है। दिल्ली उपराज्यपाल वीके सक्सेना (VK Saxena) द्वारा दिल्ली आबकारी नीति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved