नई दिल्ली । कांग्रेस में इस वक्त जो घमासान मचा हुआ है, वह किसी से छिपा नहीं है। उसके एक के बाद एक कद्दावर नेता साथ छोड़ते जा रहे हैं, ऐसे में अब कांग्रेस की ओर से अपनी रूठे नेताओं को फिर से मनाने की कवायद शुरू कर दी गई है, इसी कड़ी में अब अपनी हिमाचल प्रदेश इकाई की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पद से आनंद शर्मा के इस्तीफा देने के बाद उन्हें मनाने की वह कोशिश कर रही है और इसी क्रम में पार्टी के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने उनसे मुलाकात की.
बतादें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने पार्टी की राज्य इकाई की स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष पद से रविवार को इस्तीफा दे दिया था. उनके इस कदम को कांग्रेस के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है. शर्मा को 26 अप्रैल को हिमाचल प्रदेश में पार्टी की संचालन समिति के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था. उनसे पहले जी-23 समूह के एक अन्य नेता गुलाम नबी आजाद जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष का पद ठुकरा चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved