नई दिल्ली: दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के ट्रस्ट को अब उनके दोस्त व मेंटर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani) संभालेंगे. वह राकेश झुनझुनवाला ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी बन गए हैं. उनके अलावा 2 अन्य ट्रस्टी के नाम कल्पराज धाराम्शी और अमल पारिख (Kalpraj Dharamshi and Amal Parikh) है. इन दोनों को भी झुनझुनवाला का भरोसेमंद माना जाता है.
वहीं, झुनझुनवाला की रेयर एंटरप्राइजेज का प्रबंधन राकेश झुनझुनवाला के 2 सहयोगियों उत्पल सेठ और अमित गोएला करते रहेंगे. उत्पल सेठ इन्वेस्टमेंट के मामले में झुनझुनवाला की मदद करते थे और पिछले कुछ साल से मुख्य रूप से प्राइवेट इक्विटी इन्वेस्टमेंट देख रहे थे. अमित गोएला स्वतंत्र रूप से कंपनी की ट्रेडिंग बुक का प्रबंधन करते थे.
राधाकिशन दमानी को शेयर बाजार से जुड़ा लगभग हर शख्स जानता है. राकेश झुनझुनवाला उन्हें अपना गुरू मानते थे. राधाकिशन दमानी रिटेल चेन डी-मार्ट के संस्थापक और शीर्ष के निवेशक हैं. उनका पोर्टफोलियो 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक का है. राधाकिशन दमानी दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के मेंटर होने के साथ-साथ उनके काफी अच्छे दोस्त भी थे. उनके पास 25 कंपनियों के शेयर हैं. राकेश झुनझुनवाला से जुड़े लोगों का कहना है कि उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला भी एक बिजनेस फैमिली से आती हैं और उन्हें भी फाइनेंस की समझ हैं. उनके व उनके भाई के पास कंपनी के मैनेजमेंट में एक बड़ी भूमिका रहेगी.
राकेश झुनझुनवाला पिछले 8 महीन से काफी बीमार चल रहे थे. 14 अगस्त 2022 को मुंबई में उनका निधन हो गया. झुनझुनवाला 62 वर्ष के थे. अपने स्वास्थ्य को लेकर झुनझुनवाला ने एक बार कहा था कि उनका सबसे खराब निवेश उनकी हेल्थ पर ही है. अपनी बिगड़ती स्वास्थ्य स्थिति को देखकर उन्होंने वसीयत बनवाई थी जिसमें वह अपने 3 बच्चों के नाम अरबों की संपत्ति छोड़कर गए हैं. माना जाता है कि यह वसीयत जे सागर एसोसिएट्स के पूर्व मैनेजिंग पार्टनर बेर्जिस देसाई ने तैयार की है. झुनझुनवाला के पास करीब 5.8 अरब डॉलर की संपत्ति है. वह भारत के 48वें सबसे अमीर शख्स थे. उनके पास लिस्टेड कंपनियों के जितने शेयर थे उनकी कुल वैल्यू करीब 30,000 करोड़ रुपये थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved