img-fluid

ओला और चेतक को टक्कर देने आ गया सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 200KM की रेंज

August 22, 2022


नई दिल्ली। भारत की इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी iVOOMi Energy ने आज जीतएक्स (JeetX) नाम के नए इलेक्ट्रिक-स्कूटर का को लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर की कीमत 99,999 रुपये से शुरू होती है। iVOOMi Energy का दावा है कि JeetX भारत में बना RTO रजिस्टर्ड, ARAI सर्टिफाइड हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है।

मिलेंगे 2 वैरिएंट : आईवूमी जीतएक्स ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) द्वारा सर्टिफाइड इस स्कूटर की टॉप स्पीड 70 किमी प्रति घंटे है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दो वेरिएंट JeetX और JeetX180 में पेश किया गया है।

200KM की रेंज : iVOOMi JeetX इको मोड में एकबार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा और राइडर मोड में लगभग 90 किलोमीटर की रेंज देता है।वहीं JeetX180 ईको मोड में 200 किलोमीटर से अधिक और स्पोर्ट्स मोड में लगभग 180 किलोमीटर की दूरी तय कर करता है।

इनसे होगी टक्कर : आईवूमी का ई-स्कूटर जीतएक्स भारत के हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में ओला एस1 प्रो, बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब इलेक्ट्रिक को टक्कर देगा। नया JeetX ई-स्कूटर चार मैट कलर ऑप्शन- स्कारलेट रेड, इंक ब्लू, पॉश व्हाइट और स्पेस ग्रे में आता है।


बुकिंग का तरीका : JeetX सीरीज iVOOMi डीलरशिप पर 1 लाख रुपये से 1.4 लाख रुपये में वैरिएंट के आधार उपलब्ध होगा। इसे 1 सितंबर, 2022 से बुक किया जा सकता है। स्टैंडर्ड JeetX वैरिएंट की डिवीवरी 1 सितंबर से शुरू हो जाएगी, जबकि JeetX180 की डिलीवरी सितंबर के आखिर तक शुरू होगी। इसके अलावा, कंपनी अपने नए JeetX सीरीज ई-स्कूटर के साथ 10 सितंबर, 2022 तक पहले खरीदने वाले ग्राहकों को 3,000 रुपये की मुफ्त एक्सेसरीज भी दे रही है।

डुअल रिमूवेबल बैटरी सेटअप : इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर JeetX में एक एक्सेसरी के तौर पर एक डुअल रिमूवेबल बैटरी सेटअप भी होगा, जिससे ग्राहक अपने ई-स्कूटर को डुअल बैटरी कॉन्फ़िगरेशन के साथ अपग्रेड करने में सक्षम होंगे ताकि ड्राइविंग रेंज बढ़ाया जा सके।

इस मामले में नंबर वन कंपनी होने का दावा : कंपनी अपने सभी ई-स्कूटर पर डुअल रिमूवेबल बैटरी सेटअप प्रदान करने वाली भारत की पहली कंपनी बनने का भी दावा करती है क्योंकि इस सेटअप का उपयोग iVOOMi मौजूदा हाई-स्पीड मॉडल, iVOOMi S1 और अन्य लो-स्पीड वेरिएंट के साथ भी किया जा सकता है।

Share:

सिंगापुर में धारा 377ए को निरस्त करेगी सरकार - ली सीन लूंग

Mon Aug 22 , 2022
बैंकॉक । सिंगापुर (Singapore) के प्रधानमंत्री ली सीन लूंग (PM Lee Hsien Loong) ने कहा कि “सरकार (Government) धारा 377ए को निरस्त करेगी (To Repeal Section 377A) और पुरुषों के बीच “घोर अभद्रता”  (“Gross Indecency”) के कृत्यों को अपराध की श्रेणी से बाहर कर देगी (Will Exclude from the Category of Crime) ।” ली ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved