• img-fluid

    Share Market: बाजार में गिरावट कायम, सेंसेक्स 872 अंक टूटा, 17,500 के करीब बंद हुआ निफ्टी

  • August 22, 2022


    नई दिल्ली: कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बाजार में गिरावट देखने को मिली. मिडकैप, स्मॉल कैप शेयरों में बिकवाली रही जबकि मेटल, रियल्टी, ऑटो शेयर सबसे ज्यादा गिरे वहीं आईटी फार्मा, इंफ्रा शेयरों पर दबाव रहा. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 872.28 अंक यानी 1.46 फीसदी टूटकर 58,773.87 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 267.75 अंक यानी 1.51 फीसदी गिरकर 17,490.70 के स्तर पर बंद हुआ.

    टॉप लूजर और गेनर
    सोमवार के कारोबार में ITC, Coal India, Tata Consumer Products, Nestle India और Britannia Industries टॉप गेनर रहे. वहीं Tata Steel, Asian Paints, Adani Ports, Tata Motors और JSW Steel निफ्टी के टॉप लूजर रहे.

    शुक्रवार को लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
    पिछले कारोबारी सत्र में, शुक्रवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 651.85 अंक या 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 59,646.15 पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 198.05 अंक या 1.10 फीसदी गिरकर 17,758.45 पर बंद हुआ.


    LIC हाउसिंग फाइनेंस ने ब्याज दर 0.50 फीसदी बढ़ाई
    देश की प्रमुख हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (LIC HFL) ने अपनी पीएलआर 0.50 फीसदी बढ़ाकर 8 फीसदी कर दी है. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. पीएलआर मानक ब्याज दर है जिससे एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का होम लोन जुड़ा हुआ है. इस वृद्धि के साथ होम लोन पर ब्याज दर अब 8 फीसदी से शुरू होगी. नई ब्याज दर 22 अगस्त, 2022 से से प्रभाव में आ गई है. इससे पहले होम लोन पर ब्याज दर 7.50 फीसदी से शुरू होती थी.

    आज से सस्ता सोना खरीदने का मौका, 26 अगस्त तक SGB में कर सकते हैं निवेश
    सरकार जनता को सस्ती दरों पर सोना (Gold) खरीदने का मौका दे रही है. दरअसल, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) स्कीम की वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी सीरीज आज से खुल रही है. इसके तहत प्रति ग्राम सोने की कीमत 5,197 रुपये तय की गई है. यह स्कीम सिर्फ पांच दिन के लिए (22 से 26 अगस्त, 2022) खुली है. इस दौरान निवेशकों के पास बाजार से कम रेट्स में गोल्ड खरीदने का मौका होगा.

    Share:

    श्रीलंकाई किसानों को भारत का तोहफा, 21,000 टन से ज्यादा उर्वरक भेजा

    Mon Aug 22 , 2022
    कोलंबो। भारत ने सोमवार को संकटग्रस्त पड़ोसी देश श्रीलंका को 21,000 टन उर्वरक सौंपा। श्रीलंकाई राजधानी कोलंबो स्थित भारतीय उच्चायोग ने ट्वीट कर ये जानकारी दी। इसने कहा, “दोस्ती और सहयोग की सुगंध को बढ़ाते हुए। उच्चायुक्त (गोपाल बागले) ने भारत के विशेष समर्थन के तहत औपचारिक रूप से श्रीलंका के लोगों को 21,000 टन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved