img-fluid

केजरीवाल-सिसोदिया का गुजरात में ऐलान- सबका फ्री इलाज और टीचर्स की बंपर भर्ती होगी

August 22, 2022


अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि गुजरात में बीजेपी 27 साल से सरकार में है. उसे बहुत अहंकार आ गया है. हम एक पॉजिटिव कैम्पेन चला रहे हैं. हम कह रहे हैं कि युवाओं के लिए महिलाओं के लिए क्या गारंटी दे रहे हैं. इस दौरान केजरीवाल ने सिसोदिया को दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया. वहीं सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में फ्री शिक्षा सुनिश्चित की गई.

दिल्ली में पैदा होने वाले हर बच्चे के लिए शिक्षा उपलब्ध है. इसी तरह का काम पंजाब में शुरू हो गया है. पंजाब सरकार ने 5 महीने में काफी तेजी से काम किया है. बहुत जल्द वहां स्कूल अच्छे देखने को मिलेंगे. इसी तरह गुजरात के बच्च्चों को शानदार शिक्षा का हक है. आज मैं आम आदमी पार्टी की ओर से गुजरात के लोगों को आश्वस्त करने आया हूं. गुजरात में हमारी सरकार बनते ही शिक्षकों की भर्ती की जाएगी.

हम परमानेंट शिक्षकों की भर्ती करेंगे. प्राइवेट स्कूल में फीस को कंट्रोल किया जाएगा. इससे पहले अहमदाबाद एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के बच्चों को भी शानदार शिक्षा का हक है. अगर हमारी सरकार बनी तो यहां के लोगों को काफी राहत देंगे. वहीं मनीष सिसोदिया ने सीबीआई और ईडी के मामले में कहा कि काम से रोकने के लिए षड़यंत्र हो रहा है.


12 लाख युवाओं को दिया रोजगार- केजरीवाल
मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा कि हमने दिल्ली में हेल्थ, एजुकेशन और महिलाओं के लिए अच्छा काम किया है. महिलाओं को दिल्ली में ट्रांसपोर्ट फ्री किया, पानी-बिजली फ्री किया. 12 लाख युवाओं को रोजगार दिया. ऐसे ही अगर हमारी सरकार गुजरात में बनती है तो यहां भी हम लोगों को काफी राहत देंगे. केजरीवाल ने यहां मनीष सिसोदिया को दुनिया का सबसे अच्छा शिक्षा मंत्री बताया.

‘बदलाव के लिए 27 साल नहीं चाहिए’
मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ साल में सरकारी स्कूल शानदार हुए हैं. इस दौरान हमने प्राइवेट स्कूल की फीस नहीं बढ़ने दी. उन्होंने कहा कि गुजरात के बच्चों को हक है कि स्कूल की फीस नाजायज तरीके से नहीं बढ़ाई जाए. इसके लिए 27 साल की जरूरत नहीं है. दिल्ली और पंजाब के लोगों ने केजरीवाल का मौका दिया वैसे ही गुजरात के लोग भी हमें मौका दें.

काम रोकने के लिए षड़यंत्र- सिसोदिया
जब उनसे महाराणा प्रताप के मामले पर शुरू हुई डिबेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये सब अरविंद केजरीवाल को काम करने से रोकने के लिए है. गुजरात के लोग केजरीवाल को उम्मीद के रूप में देख रहे हैं. इसके बाद सिसोदिया ने दावा किया कि उन्हें ऑफर दिया गया है.

सिसोदिया ने किया ऑफर का दावा
सिसोदिया ने कहा कि मुझे दो ऑफर मिले हैं. एक ये सीबीआई और ईडी के मुकदमों को बंद कर देंगे और दूसरा आम आदमी पार्टी से अलग हो जाइए आपको सीएम बना देंगे. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं राजनीति में सीएम बनने नहीं एजुकेशन के क्षेत्र में काम करने आया हूं. देश के बच्चों को अच्छी एजुकेशन देने के लिए आया हूं.

Share:

हिंदू धर्म में क्यों शुभ माना जाता है 5 अंक? जानें पंच का धार्मिक महत्व

Mon Aug 22 , 2022
डेस्क: हिंदू धर्म में पूजा-पाठ से जुड़े कई नियम, विधियां और महत्व होते हैं, जिसका पालन करना ज़रूरी होता है. बात करें हिंदू धर्म में होने वाले पूजा-पाठ, धार्मिक अनुष्ठान या शुभ-मांगलिक कार्यों के बारे में तो इसमें पंच को विशेष महत्व दिया जाता है. पंच यानी पांच अंक का हिंदू धर्म में बहुत महत्व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved