नई दिल्लीः भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस से संक्रमण के 9,531 नए मामले दर्ज हुए हैं. इस अवधि में 36 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, जबकि 11,726 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं. देश में कोरोनावायरस संक्रमण के एक्टिव मामलों की संख्या 97,648 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 4,43,48,960 मामले रिपोर्ट हुए हैं, जिसमें से 4,37,23,944 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 5,27,368 मौतें हुई हैं.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सक्रिय मामलों में कुल संक्रमण का 0.22% शामिल है, जबकि कोविड के खिलाफ नेशनल रिकवरी रेट 98.59% प्रतिशत है. कोरोना मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है. देश में कोरोना की दैनिक सकारात्मकता दर 4.15 प्रतिशत और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.59 प्रतिशत दर्ज की गई.
पिछले 24 घंटे में हुई 2,29,546 सैंपल्स की कोविड-19 टेस्टिंग के साथ भारत में अब तक कुल 88.27 करोड़ सैंपल्स का कोरोना परीक्षण किया जा चुका है. राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में Covid-19 टीकों की 210.02 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं.
भारत का COVID-19 टैली 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था. यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था. 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया. भारत ने पिछले साल 4 मई को 2 करोड़, 23 जून को 3 करोड़ और इस साल 25 जनवरी को 4 करोड़ के के आंकड़े को पार कर लिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved