बीकानेर । राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Bikaner) में सोमवार तड़के भूकंप (earthquake) के झटके महसूस किए गए. बीकानेर के उत्तर पश्चिम (North West) में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक भूकंप सोमवार तड़के 2 बजे के करीब आया. इसका केंद्र जमीन की गहराई में 10 किमी नीचे था.
बता दें कि 2 दिन पहले 20 अगस्त को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.2 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई थी. भूकंप के झटके शुक्रवार देर रात 1:12 बजे महसूस किए गए थे. भूकंप का केंद्र यूपी के लखनऊ से 139 किमी उत्तर-पूर्व में बहराइच के आसपास बताया गया था. इसका केंद्र 82 किलोमीटर गहराई में था. हालांकि इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ था.
इससे पहले 17 अगस्त को महाराष्ट्र के नासिक में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इन झटकों की तीव्रता 3.4, 2.1 और 1.9 थी. हालांकि, तब किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ था. लगातार तीन बार आए भूकंप के झटकों की वजह से लोग डर गए थे.
शुरुआत में इन झटकों का सही कारण समझ में नहीं आने के कारण सोशल मीडिया पर इसकी काफी चर्चा हुई थी. सोशल मीडिया पर चर्चा थी कि आसमान में आवाज आई और जमीन हिल गई. स्थानीय शिवसेना नेता विट्ठलराव अपसुंदे ने बताया था कि सबसे ज्यादा झटके जम्बूतके गांव महसूस किए गए थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved