चोंगकिंग। चीन (China) ने कहा है कि रसायनों (chemicals) के माध्यम से (कृत्रिम) बारिश (rain) कराकर वह फसलों को भयंकर सूखे से बचाने का प्रयास करेगा. इस बीच, कारखानों में रविवार को इस बात का इंतजार रहा कि पनबिजली उत्पादन के वास्ते पानी की कमी के कारण उन्हें कहीं अपना परिचालन एक और हफ्ते के लिए बंद न करना पड़े.
पिछले 61 साल में इस बार सबसे अधिक भीषण गर्मी (scorching heat) के कारण फसलें मुरझा गयी हैं तथा जलाशयों में पानी घटकर आधा रह गया है. सिचुआन प्रांत में घरों के वास्ते पानी बचाने के लिए पिछले हफ्ते कारखाने बंद कर दिये गये थे, क्योंकि पारा 45 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंचने के साथ ही वातानुकूलन की मांग बहुत बढ़ गयी है.
तैयार किए जाएंगे कृत्रिम बादलतांग के मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर कहा कि प्रशासन रसायनों की मदद से बादल तैयार करके ‘बारिश बढ़ाने की चेष्टा करेगा’ तथा वाष्पोर्त्सन को कम करने के लिए खड़ी फसल पर ‘पानी सहेजने वाले एजेंट’ का छिड़काव करेगा.
इन परिस्थितियों में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के लिए चुनौतियां बढ़ गयी हैं जो अक्टूबर या नवंबर में होने वाली बैठक से पहले मंद आर्थिक विकास में जान फूंकने के लिए प्रयासरत है. उस बैठक में राष्ट्रपति शी चिनफिंग के अपने तीसरे कार्यकाल के लिए कवायद करने की संभावना है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved