• img-fluid

    21 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 21, 2022

    1. CBI ने मनीष सिसोदिया समेत 14 के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस, देश छोड़ने पर लगाई रोक

    दिल्ली (Delhi) में शराब घोटाले मामले (liquor scam case) में सीबीआई (CBI) ने डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) समेत 14 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (look out circular) जारी किया है. सर्कुलर में उन आरोपियों के नाम हैं, जिनके खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है. हालांकि इसमें मुंबई की एंटरटनेमेंट इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के सीईओ विजय नायर (Vijay Nair) का नाम शामिल नहीं है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शनिवार को अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में गिरफ्तारी की आशंका जताई थी. उन्होंने कहा था कि केंद्र सरकार दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में किए गए बड़े कामों पर ब्रेक लगाना चाहती है, इसीलिए हो सकता है कि 2-4 दिन में मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए. इस बीच सीबीआई ने सिसोदिया समेत 14 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है. ये लुकआउट सर्कुलर सिसोदिया के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि अब ये लोग देश छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे अगर इन्होंने ऐसा करने की कोशिश की तो उन्हें हिरासत में भी लिया जा सकता है.

     

    2. पुतिन के करीबी अलेक्जेंडर की हत्या की कोशिश, धमाके में बेटी की मौत

    रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के करीबी और उनके राइट हैंड अलेक्जेंडर डुगिन (Aleksandr Dugin) की बेटी डारिया (Daria)की हत्या हो गई है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हत्या की ये कोशिश अलेक्जेंडर डुगिन के लिए की गई थी, किन्‍तु मौत डारिया की हो गई। ये हत्या उस वक्त हुई, जब वह अपनी लैंड क्रूजर प्राडो कार से घर जा रही थीं। ये हमला मास्को के पास हुआ, जहां उनकी कार को ब्लास्ट करके उड़ा दिया गया। अचानक हुई घटना से आसपास हड़कंप मच गया और आनन फानन में पुलिस और खुद अलेक्जेंडर भी मौके पर पहुंचे। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेहद करीबी अलेक्जेंडर दुगिन (Aleksandr Dugin) की बेटी की हत्या कर दी गई है. कार धमाके में अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी दारिया डुगिन (Darya Dugin) की मौत हो गई है. कार को धमाके से उड़ाया गया है. जानकारी के मुताबिक अलेक्जेंडर दुगिन निशाने पर थे ये विस्फोट मॉस्को के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि इस कार में अलेक्जेंडर दुगिन को ही बैठना था लेकिन अचानक उन्होंने इसमें न बैठने का फैसला लिया।

     

    3. मंकीपॉक्स को लेकर रिसर्च में बड़ा खुलासा, कंप्यूटर-माउस छूने से भी फैल सकता है वायरस

    अमेरिकी सरकार (US government) ने दावा किया कि ऑफिस में कंप्यूटर-माउस या फिर कॉफी मशीन को छूने से भी मंकीपॉक्स (Monleypox) हो सकता है। अमेरिकी रोग नियंत्रण निकाय (सीडीसी) की नई रिसर्च में इस बात के सबूत मिले हैं कि मंकीपॉक्स वायरस (monkeypox virus) नियमित रूप से सैनिटाइजेशन के बाद कई दिनों तक कई सामान्य घरेलू वस्तुओं पर रह सकता है। सीडीसी के शोधकर्ताओं ने अध्ययन के लिए दो मंकीपॉक्स रोगियों के घर का परीक्षण किया। घरों की सतह को नियमित रूप से सैनिटाइज (sanitize) किया जाता था। रोगी दिन में कई बार हाथ धोते थे और नहाते थे। इसके बावजूद 20 दिन बाद भी 70 फीसदी सतहों पर मंकीपॉक्स पाया गया। घर के जिन हिस्सों या वस्तुओं पर वायरस मिला, इनमें सोफे, कंबल, कॉफी मशीन, कंप्यूटर-माउस और बिजली के स्विच शामिल हैं। हालांकि, सीडीसी ने यह स्पष्ट किया कि इनमें किसी भी वस्तु या सतह पर कोई जीवित वायरस नहीं पाया गया।

     


     

    4. CBI के लुकआउट नोटिस को लेकर PM मोदी पर भड़के सिसोदिया, कहा- ‘ये क्या नौटंकी है’

    दिल्ली (Delhi) के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) सीबीआई (CBI) के लुकआउट सर्कुलर (lookout circular) जारी होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) पर भड़क गए. उन्होंने कहा कि ये क्या नौटकी है? मैं दिल्ली में खुलेआम घूम रहा हूं, बताइए कहां आना है? इससे पहले सिसोदिया ने पीएम मोदी का गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान एक बयान भी शेयर किया है, जिसमें वो सीबीआई की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे हैं. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा, “आपकी सारी रेड फैल हो गई, कुछ नहीं मिला, एक पैसे की हेरा फेरी नहीं मिली, अब आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा. ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? आपको मैं मिल नहीं रहा?”

     

    5. दाऊद इब्राहिम का भाई Iqbal Kaskar अस्पताल में भर्ती, सीने में दर्द की थी शिकायत

    भगोड़ा गैंगस्टर और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Underworld don Dawood Ibrahim) के भाई इकबाल कासकर( Iqbal Kaskar) को सीने में दर्द उठने के बाद शनिवार को मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल ने कहा कि फिलहाल उसकी स्थिति स्थिर है। बता दें कि इकबाल कासकर फिरौती के मामले में इस वक्त न्यायिक हिरासत में है। डी कंपनी का सदस्य इकबाल कासकर अपनी न्यायिक हिरासत की अवधि ठाणे के तालोजा जेल में काट रहा है। ईडी ने कुछ महीने पहले बताया था कि इकबाल कासकर अपने भाई दाऊद इब्राहिम की वैश्विक आतंकवादी की छवि का इस्तेमाल कर सेलिब्रिटीज और बिल्डरों से फिरौती वसूलता था। साथ ही कहा कि कासकर दाऊद द्वारा चलाए जा रहे गैंग का अहम सदस्य था और धमकी देने, फिरौती वसूली जैसी गतिविधियों में उसके साथ शामिल था।

     

    6. इन दो कंपनियों में हिस्‍सेदारी खरीदने की तैयारी में अडानी ग्रुप, 31000 करोड़ में होगा सौदा!

    अडानी ग्रुप (Adani Group) स्विस-बेस्ड फर्म होल्सिम (Holcim) की दो भारतीय कंपनियों एसीसी (ACC) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) में 26 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी में है. हिस्सेदारी हासिल करने के लिए अगले सप्ताह अडानी ग्रुप की ओर से खुली पेशकश की जा सकती है. सेबी की ओर से इसके लिए मंजूरी मिल चुकी है. खुली पेशकश 26 अगस्त से शुरू होगी और इसका समापन 9 सितंबर को होगा. अगर इस पेशकश को पूरी तरह से सब्सक्राइब किया जाता है, तो अडानी ग्रुप ओपन ऑफर के तहत 31,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगी. अंबुजा सीमेंट्स(Ambuja Cements) और एसीसी दोनों ने स्टॉक एक्सचेंज पर ओपन ऑफर का पत्र दाखिल किया है. रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, एसीसी लिमिटेड (ACC Limited) के अधिग्रहण के लिए 2,300 रुपये प्रति शेयर की खुली पेशकश की गई है. ये एसीसी में 26 फीसदी हिस्सेदारी को रिप्रजेंट करता है. वहीं, अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के 26 फीसदी शेयर खरीदने के लिए 385 रुपये प्रति शेयर का ओपन ऑफर आएगा.

     


     

    7. सिद्धू मूसेवाला के पिता ने दिया अल्टीमेटम, बोले- इंसाफ नहीं मिला तो सड़कों पर होगा प्रदर्शन

    गायक सिद्धू मूसेवाला (Singer Sidhu Moosewala) की हत्या के बाद से उनके माता-पिता पुलिस की जांच से खुश नहीं हैं. उन्होंने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा (front against government) खोलने का ऐलान किया है. सिद्धू के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि सरकार उन्हें जांच की सही जानकारी नहीं दे रही है. उन्होंने सरकार को एक सप्ताह का अल्टीमेटम (Ultimatum) दिया है, बलकौर सिंह कहा है कि जो लोग उनके बेटे की हत्या के साथ अपरोक्ष रूप से जुड़े हैं उनके खिलाफ कार्रवाई न की गई तो वे आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि यदि उनके साथ आंदोलन में कोई नहीं होगा तब भी वह अपनी पत्नी की साथ आंदोलन करेंगे. बलकौर सिंह ने कहा है कि वह चुप नहीं बैठेंगे और सड़क पर उतरेंगे. उन्होंने कहा कि अभी तक यह भी नहीं बताया जा रहा है कि कातिलों के पास विदेशी हथियार कहां से आए. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा था कि सिद्धू मूसेवाला के कुछ दोस्त उनकी हत्या में शामिल थे. वीडियो में, बलकौर सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या इसलिए की गई क्योंकि वह बहुत जल्द बहुत लोकप्रिय हो गया था और कुछ लोग उसकी सफलता को बर्दाश्त नहीं कर सके. उन्होंने कहा था कि ऐसे लोग थे जो उसके करियर के फैसलों में शामिल होना चाहते थे, उनके माध्यम से सौदों पर हस्ताक्षर करते थे. सिद्धू ने एक स्वतंत्र लड़का होने के कारण उन पर ध्यान नहीं दिया. यह दुर्भाग्यपूर्ण था कि वह उन नकली दोस्तों की पहचान नहीं कर सका जिन्होंने उसे मार डाला था.

     

    8. असम के 25 जिलों में इंटरनेट सेवा निलंबित, कई जिलों में धारा-144 लागू

    असम सरकार (Assam government) के विभिन्न विभागों में ग्रेड-चार के पदों के लिए लिखित परीक्षा के दौरान संभावित कदाचार को रोकने के लिए असम के 25 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को रविवार को चार घंटे के लिए निलंबित कर दिया गया। इसक साथ-साथ उन जिलों में धारा-144 लागू कर दी गई है, जहां परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। 21 और 28 अगस्त तथा 11 सितंबर को होने वाली परीक्षाओं में ग्रेड-तीन और ग्रेड-चार के लगभग 30,000 पदों के लिए 14.30 लाख से अधिक उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। ग्रेड-चार की परीक्षाएं रविवार को दो पालियों में हुईं, जबकि ग्रेड-तीन के पदों के लिए अन्य दो तिथियों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। सभी परीक्षाएं माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, असम (SEBA) द्वारा आयोजित की जा रही हैं।

     


     

    9. मध्य प्रदेश को 10 दिन में मिलेगा नया मुख्यमंत्री, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का दावा

    मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज (Madhya Pradesh CM Shivraj) को 10 दिन में हटाए जाने और प्रदेश में नया सीएम (new CM) बैठाने का दावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा (Sajjan Singh Verma) ने किया है। उन्होंने शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) को भाजपा की संसदीय बोर्ड से हटाने के पीछे भ्रष्टाचार (Corruption) को बताया है। शनिवार को कांग्रेस के नेता और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा देवास जिले के सोनकच्छ (Sonkach in Dewas district) में थे। वे वहां प्याज और लहसुन (Onion and Garlic) के किसानों के हक की लड़ाई को लेकर किए जा रहे जन आंदोलन में शरीक होने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम के बाद का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे शिवराज सिंह पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं। सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी के संसदीय बोर्ड से कुछ लोगों के नाम हटा दिए गए हैं। इसमें शिवराज सिंह चौहान और नितिन गडकरी का नाम शामिल है। आप लोगों को जानकारी नहीं है कि पिछले कई दिनों से आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत भोपाल में डेरा डाले हुए थे।

     

    10. उर्फी जावेद और हिंदुस्तानी भाऊ पर कानूनी कार्रवाई का आदेश, जानिए पूरा मामला

    श्री गुरु नानक देव जी (Shri Guru Nanak Dev Ji) के नाम पर एक ऑनलाइन कैसीनो चलाने का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने सख्त संज्ञान लिया है। एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी (SGPC President Harjinder Singh Dhami) ने अधिकारियों को कानूनी कार्रवाई का आदेश दिया है। इसके साथ ही अभिनेत्री उर्फी जावेद (actress urfi javed) और हिंदुस्तानी भाऊ (Hindustani brother) भी विवादों में घिर गए हैं। दरअसल, यह दोनों इस कैसीनो का प्रमोशन कर रहे हैं। अब इन्हें भी कानूनी नोटिस (legal notice) भेजा जा रहा है। सोमवार को इसको चलाने वाले प्रबंधकों के खिलाफ कानूनी नोटिस जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक कैसीनो का विज्ञापन चल रहा है। इसका नाम गुरु नानक ऑनलाइन बुक है। इस पर श्री गुरु नानक देव जी की तस्वीर भी लगाई गई है। इसके ऊपर एक ओंकार धार्मिक चिह्न भी लगाया गया है। अभिनेत्री उर्फी जावेद और हिंदुस्तानी भाऊ इसका प्रमोशन कर रहे हैं। जब अलग-अलग संगठनों ने इसका विरोध किया तो इंस्टाग्राम ने विज्ञापन हटा दिया। संगत ने इसकी शिकायत एसजीपीसी से की।

    Share:

    ‘बुलबुल-ए-पाकिस्तान’ के नाम से मशहूर सिंगर का निधन, भारत से रहा खास नाता

    Sun Aug 21 , 2022
    नई दिल्ली: मशहूर पाकिस्तानी सिंगर नय्यरा नूर (Famous Pakistani Singer Nayyra Noor) का एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. उनके परिवार ने रविवार को यह जानकारी दी. 71 साल की नूर का कराची में कुछ समय से इलाज चल रहा था. उनके भतीजे रजा जैदी (nephew Raza Zaidi) ने ट्वीट किया, ‘अत्यंत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved