लखनऊ। फेक फेसबुक अकाउंट (fake facebook account) से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) का सिर काटने पर दो करोड़ के इनाम की घोषणा का मैसेज वायरल होने पर मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police) अधिकारियों में खलबली मच गई। इस मामले में एसएसपी के निर्देश (SSP’s instructions) पर सिविल लाइंस पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज (case filed against unknown) कर लिया। पुलिस इस मामले में दो लोगों से पूछताछ कर रही है। मुरादाबाद पुलिस के पेज पर मुख्यमंत्री के नाम पर आपत्तिजनक शब्द लिखने की जानकारी मिलने पर आरएसएस की महिला कार्यकर्ता आयुषी माहेश्वरी ने मुरादाबाद पुलिस को ट्विटर पर टैग कर जानकारी दी। साथ ही इस मामले में कार्रवाई की मांग की।
मैसेज को देखने के बाद पुलिस अधिकारी सकते में आ गए। फेसबुक एकाउंट आत्म प्रकाश पंडित का दिखाई दे रहा था। पुलिस ने आत्म प्रकाश पंडित को बुलाकर पूछताछ की। आत्म प्रकाश का कहना था कि उसने ऐसा मैसेज अपलोड नहीं किया है। पूछताछ के बाद एसएसपी के निर्देश पर सिविल लाइंस पुलिस ने हेड कांस्टेबल रूपेश कुमार यादव की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ धारा 153, 505(2) एवं 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में एसएसपी ने जांच साइबर सेल को सौंप दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved