नई दिल्ली । लुक आउट सर्कुलर जारी होने पर (On Issue of Look Out Circular) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा प्रधानमंत्री (PM) केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (Kejriwal and Manish Sisodia) को नंबर जीरो बनाने (Making Number Zero) के बारे में सोच रहे हैं (Is Thinking) । ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री दिन भर ये सोचते हैं कि किसके खिलाफ नोटिस जारी करवाऊं किसके यहां रेड करवाऊं। किसकी सरकार गिरवाऊं। प्रधानमंत्री महंगाई और बेरोजगारी के बारे में नहीं सोचते। इन्हें देश को नंबर वन बनाने पर काम करना चाहिए, लेकिन ये केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को नंबर जीरो बनाने के बारे में सोच रहे हैं। अबकी बार देश की जनता इन्हें 2024 में लुक आउट नोटिस भेजेगी।
केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया अब देश नहीं छोड़ सकते हैं। सीबीआई ने यह नोटिस दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जारी किया है।
उधऱ सिसौदिया ने पलटवार कर कहा कि आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा, ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? 19 अगस्त को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर रेड की थी और करीब 14 घंटे तक सीबीआई मनीष सिसोदिया के घर में मौजूद थी।
लुक आउट सर्कुलर नोटिस का मतलब होता है कि अगर किसी व्यक्ति के खिलाफ यह नोटिस जारी होता है, तो वह देश नहीं छोड़ सकता है। अगर वह देश छोड़ता है और लुक आउट सर्कुलर नोटिस का उल्लंघन करता है, तो संबंधित जांच एजेंसी उसे हिरासत में ले सकती है। सीबीआई ने दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के मामले में मनीष सिसोदिया समेत कुल 15 लोगों को आरोपी बनाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved