img-fluid

प्रधानमंत्री केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को नंबर जीरो बनाने के बारे में सोच रहे है : सिसोदिया

August 21, 2022


नई दिल्ली । लुक आउट सर्कुलर जारी होने पर (On Issue of Look Out Circular) दिल्ली के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister of Delhi) मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा प्रधानमंत्री (PM) केजरीवाल और मनीष सिसोदिया (Kejriwal and Manish Sisodia) को नंबर जीरो बनाने (Making Number Zero) के बारे में सोच रहे हैं (Is Thinking) । ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि प्रधानमंत्री दिन भर ये सोचते हैं कि किसके खिलाफ नोटिस जारी करवाऊं किसके यहां रेड करवाऊं। किसकी सरकार गिरवाऊं। प्रधानमंत्री महंगाई और बेरोजगारी के बारे में नहीं सोचते। इन्हें देश को नंबर वन बनाने पर काम करना चाहिए, लेकिन ये केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को नंबर जीरो बनाने के बारे में सोच रहे हैं। अबकी बार देश की जनता इन्हें 2024 में लुक आउट नोटिस भेजेगी।


केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर नोटिस जारी किया है। इस नोटिस के जारी होने के बाद मनीष सिसोदिया अब देश नहीं छोड़ सकते हैं। सीबीआई ने यह नोटिस दिल्ली सरकार की आबकारी नीति के मामले में अन्य आरोपियों के खिलाफ भी जारी किया है।

उधऱ सिसौदिया ने पलटवार कर कहा कि आपने लुक आउट नोटिस जारी किया है कि मनीष सिसोदिया मिल नहीं रहा, ये क्या नौटंकी है मोदी जी? मैं खुलेआम दिल्ली में घूम रहा हूँ, बताइए कहाँ आना है? 19 अगस्त को सीबीआई ने मनीष सिसोदिया के घर रेड की थी और करीब 14 घंटे तक सीबीआई मनीष सिसोदिया के घर में मौजूद थी।

लुक आउट सर्कुलर नोटिस का मतलब होता है कि अगर किसी व्यक्ति के खिलाफ यह नोटिस जारी होता है, तो वह देश नहीं छोड़ सकता है। अगर वह देश छोड़ता है और लुक आउट सर्कुलर नोटिस का उल्लंघन करता है, तो संबंधित जांच एजेंसी उसे हिरासत में ले सकती है। सीबीआई ने दिल्ली सरकार की नई शराब नीति के मामले में मनीष सिसोदिया समेत कुल 15 लोगों को आरोपी बनाया है।

Share:

Google Chrome इस्‍तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान, सरकार ने जारी किया ये अलर्ट

Sun Aug 21 , 2022
नई दिल्ली। यदि आप भी लैपटॉप या कम्यूटर (laptop or computer) में ब्राउजिंग (browsing on the computer) के लिए गूगल क्रोम (Google Chrome) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। भारत सरकार (Indian government) ने गूगल क्रोम के यूजर्स को चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी आईटी मंत्रालय (IT Ministry) के इंडियन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved