img-fluid

बीते 24 घंटे में मिले 1109 कोरोना मरीज , 20 दिन में 100 से ज्यादा मौतें

August 21, 2022


नई दिल्ली: कोरोना वायरस के आंकड़े एक बार फिर टेंशन बढ़ा रहे हैं. बीते 24 घंटे में दिल्ली में 1109 नए केस पाए गए हैं और 9 मरीजों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट 11 प्रतिशत से ज्यादा चल रहा है. 20 दिन में 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में स्वास्थ्य विभाग लगातार सावधानी बरतने की अपील कर रहा है.

दिल्ली में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां बीते 24 घंटे में 1109 केस मिले. 9874 सैंपल की जांच की गई. पॉजिटिविटी रेट 11.23 प्रतिशत है. दिनभर में 1687 मरीज रिकवर हुए और 9 मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में 5559 एक्टिव केस केस हैं.

दिल्ली में 14 मरीज वेंटिलेटर पर : स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में 3954 मरीज होम आईसोलेशन में हैं. 496 मरीज हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं. 394 मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं और 102 मरीज बाहर के रहने वाले हैं. 14 मरीज वेंटिलेटर पर हैं.

दिल्ली में 20 दिन में 107 की मौत : दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह भी बताया है कि यहां अगस्त महीने में अब तक कोरोना से 100 से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है. अगस्त के 20 दिनों में कुल 107 मौतें हुई हैं.


महाराष्ट्र में 1855 मरीज मिले : वहीं, महाराष्ट्र में शनिवार को 1855 नए मरीज मिले हैं. इसके साथ ही 2 मरीजों की जान गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में कोरोना के 11866 एक्टिव केस हैं. एक दिन पहले शुक्रवार को राज्य में 2,285 केस मिले थे और पांच मौतें हुईं थीं.

सबसे ज्यादा मुंबई में मरीज मिले : सबसे ज्यादा नए केस मुंबई में मिल रहे हैं. मुंबई सर्किल में शनिवार को 1,229 केस मिले. उसके बाद पुणे सर्किल में 263, नासिक में 117, नागपुर में 112, कोल्हापुर में 48, लातूर में 33, अकोला में 27 और औरंगाबाद में 26 मरीज मिले. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि कोरोना से दोनों मौतें मुंबई सर्किल में हुईं.

1720 कोरोना से रिकवर हुए : पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1720 लोग रिकवर हुए. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि मुंबई में 5,825 एक्टिव केस हैं. इसके बाद ठाणे में 1,923 और पुणे में 1,637 मरीजों का इलाज चल रहा है. पिछले 24 घंटे में 32,030 सैंपल को जांच के लिए भेजा गया. महाराष्ट्र में कोरोनावायरस के कुल 8,38,07,615 टेस्ट हो गए हैं.

महाराष्ट्र में 5.79% संक्रमण दर : राज्य में रिकवरी रेट 98.02 प्रतिशत है और डेथ रेट 1.83 प्रतिशत चल रहा है. डेटा के अनुसार, पॉजिटिविटी रेट 5.79 प्रतिशत है. राज्य में अब तक 8082551 केस मिले हैं. जबकि कोरोना से 148193 मरीजों की जान गई है.

Share:

World Championship: पीवी सिंधु 10 साल में पहली बार नहीं लेंगी हिस्सा, लक्ष्य-प्रणय से गोल्ड की उम्मीद

Sun Aug 21 , 2022
टोक्यो: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु चोटिल होने के कारण पिछले एक दशक में पहली बार बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं ले पाएगी. उनकी अनुपस्थिति में सोमवार (22 अगस्त) से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट भारत का दारोमदार युवा लक्ष्य सेन और एच एच प्रणय पर होगा. सिंधु ने विश्व चैंपियनशिप में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved