• img-fluid

    ट्विटर कर्मचारियों का सालाना बोनस इस साल रह सकता है आधा, जानिए वजह

  • August 20, 2022

    नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter) ने अपने कर्मचारियों को बताया कि उनका सालाना बोनस (Annual Bonus) इस साल आधा रह सकता है. कंपनी ने कर्मचारियों (employees) को भेजे एक ईमेल में कहा कि वह आर्थिक चुनौतियों से जूझ रही है, जिसके चलते इस साल उनके बोनस में कटौती हो सकती है. ट्विटर के जून तिमाही (June quarter) के नतीजे काफी खराब रहे और कंपनी ने इस महीने शुद्ध घाटा दर्ज किया. साथ ही उसके रेवेन्यू में भी साल 2020 के बाद पहली बार गिरावट दर्ज की गई.

    बता दें कि, ट्विटर इस समय अरबपति उद्योगपति एलन मस्क (Elon Musk) के साथ एक कानूनी लड़ाई लड़ रहा है. इस मामले में सुनवाई अक्टूबर से शुरू होगी. एलॉन मस्क ने अप्रैल में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने पर सहमित जताई थी. हालांकि बाद में उन्होंने इस डील से इंकार कर दिया. इसके बाद Twitter ने मस्क पर मुकदमा दर्ज किया है.


    रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के कारण जून-जुलाई में पूरे विश्व स्तर पर आर्थिक अनिश्चितता थी. बढ़ती महंगाई ने मंदी की आशंका को बढ़ा दिया था, जिसके चलते कंपनियों ने सोशल मीडिया पर दिए जाने वाले विज्ञापनों पर अपना खर्च किया. इसके अलावा एलन मस्क की तरफ से अधिग्रहण की कोशिशों के चलते भी कंपनी के भविष्य को लेकर अनिश्चितता की स्थिति थी. इन सब वजहों ने जून तिमाही में ट्विटर के रेवेन्यू पर असर डाला और यह करीब 1 फीसदी घटकर 1.18 अरब डॉलर रहा.

    इस मामले पर ट्विटर के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सेगल ने बताया कि ये चुनौतियां कर्मचारियों को दिए जाने वाले सालाना बोनस को प्रभावित कर सकती है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को आम तौर पर हर साल सालाना बोनस मिलता है लेकिन इस साल यह बोनस आधा रह सकता है. हम आपको बता दें कि, ट्विटर फेसबुक तथा इंस्टाग्राम की तरह ही एक सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट है, जो 280 अक्षरों तक के लिखित पोस्ट की अनुमति देता है. इसके माध्यम से दूसरे उपयोगकर्ता को फॉलो किया जाता है. Registered users यहाँ पर post, like, tweets और retweet कर सकते हैं, लेकिन unregistered users केवल उन्हें read कर सकते हैं.

    Share:

    राज्य को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों के नुकसान की भरपाई करेगी बिहार सरकार

    Sat Aug 20 , 2022
    पटना । बिहार सरकार (Bihar Government) राज्य को सूखाग्रस्त घोषित कर (By Declaring the State Drought-hit) किसानों के नुकसान (Loss of Farmers) की भरपाई करेगी (Will Compensate) । बिहार में कम बारिश से उपजे सूखे के हालातों के बीच राज्य को सूखाग्रस्त घोषित करने की तैयारी की जा रही है। नीतीश कुमार की नई सरकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved