चंडीगढ़: पंजाब के 10 राजनेताओं (10 Politicians of Punjab) पर आतंकी जानलेवा हमले (terrorist attack) की योजना बना रहे हैं. इसको लेकर केन्द्रीय एजेंसी (central agency) ने पंजाब पुलिस को अलर्ट जारी किया है. पुलिस को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है. एजेंसी को हाल ही में यह खुफिया जानकारी मिली है. इससे पहले पंजाब पुलिस और महाराष्ट्र एटीएस (Maharashtra ATS) ने ज्वाइंट ऑपरेशन में एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया है जो पंजाब पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर दिलबाग़ सिंह की कार में बॉम्ब लगाने की योजना बना रहा था.
राजिंदर सिंह नाम के संदिग्ध को महाराष्ट्र के शिर्दी से गिरफ़्तार किया गया है. गिरफ़्तारी के बाद संदिग्ध को पंजाब पुलिस को सौंप दिया गया है. दिलबाग़ सिंह पंजाब में आतंकियों से निपटने में सबसे अहम् भूमिका निभा रहे हैं. वहीं, इससे पहले दो अन्य संदिग्ध को दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ़्तार किया गया था जो देश छोड़ने की कोशिश में थे. गिरफ़्तारी के बाद दोनों को अमृतसर ले जाया गया. पंजाब पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ वे दोनों भी सब-इस्पेक्टर दिलबाग़ सिंह की कार में बॉम्ब लगाने की योजना बना रहे थे.
16 अगस्त को सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज भी जारी किया गया था, जिसमें देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार होकर दो लोग आते हैं और एसआई के घर के बाहर खड़ी उनकी कार में कथित रूप से बॉम्ब लगाकर भाग जाते हैं. जानकारी के मुताबिक़ संदिग्धों ने उनकी कार में 2.5 किलो से ज़्यादा आइईडी विस्फोटक फिट कर दिए थे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved