• img-fluid

    50 साल के शख्‍स से 21 साल की लड़की को हुआ प्‍यार, रिलेशनशिप के बारें जान भड़क उठे मां-बाप

    August 20, 2022

    नई दिल्ली। 21 साल की एक लड़की को 50 साल के कोच से प्यार हो गया. लेकिन जब उसने सोशल मीडिया (social media) पर इसका खुलासा किया तो 29 साल के एज गैप के कारण लोग उसे ट्रोल करने लगे. ऐसे में 21 साल की नताली नोबल ने ट्रोल को जवाब दिया है. साथी ही उन्होंने अपने रिलेशनशिप (relationship) पर खुलकर बात की है.

    बता दें कि सोशल मीडिया पर 21 साल की नताली नोबल(Natalie Noble) और 50 साल के बॉबी लिंडसे की जोड़ी सुर्खियों में है. दोनों अमेरिका के Kentucky में एक साथ रहते हैं और अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं. हाल ही में नताली ने अपने TikTok अकाउंट पर एक वीडियो अपलोड (video upload) कर बताया कि कैसे एज गैप के कारण लोग उन्हें भला-बुरा कहते हैं.



    कपल ने बताया कि 29 साल के एज गैप के कारण लोग उन्हें ट्रोल करते हैं, लेकिन इससे बेपरवाह वो एक दूसरे को प्यार करने में व्यस्त हैं. नताली का कहना है कि उम्र तो बस महज एक नंबर है. नताली ने हाल ही में ट्रोल पर पलटवार करते हुए कहा- ‘मैं 21 साल की हूं और अपने फैसले खुद लेने में पूरी तरह सक्षम हूं. हम अपनी जिंदगी जी रहे हैं और आप लोग अपनी जिएं.’

    29 साल बड़े कोच को दिल बैठीं नताली
    नताली और बॉबी की पहली मुलाकात साल 2015 में हुई थी. तब नताली बॉबी के पास टेनिस सीखने जाती थीं यानी बॉबी उनके कोच थे.

    नताली कहती हैं कि उस वक्त हमारे बीच ऐसी कोई फीलिंग नहीं थी. लेकिन कुछ ही दिनों में हम एक दूसरे के करीब आने लगे. हमें साथ रहना, बातें करना, घूमना अच्छा लगने लगा. बाद में हम दोनों एक साथ रही हने लगे.

    माता-पिता हो गए थे नाराज
    नताली के मुताबिक, जब माता-पिता को मेरे रिलेशनशिप के बारे में पता पता चला तो वे भड़क उठे. नताली की मां ने तो उसके 50 साल के बॉयफ्रेंड बॉबी से बात कर उसे अल्टीमेटम दे दिया. मां ने बॉबी को बेटी से अलग होने के लिए कह दिया. वहीं, पिता ने नताली को ‘दिमागी इलाज’ कराने की नसीहत दे डाली.

    हालांकि, इन सबका का नताली पर कोई असर नहीं हुआ और वो बॉबी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रहीं. नताली का यह रिश्ता उनके परिवार और दोस्तों के लिए एक झटके जैसा था. रिपोर्ट के मुताबिक, नताली के माता-पिता तलाक ले चुके हैं और काफी समय से अलग-अलग रह रहे हैं.

    Share:

    पाकिस्तानी नंबर से व्हा्टसएप के जरिए मुंबई पुलिस को '26/11' जैसे आतंकी हमले की धमकी

    Sat Aug 20 , 2022
    मुंबई । मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के ट्रैफिक कंट्रोल रूम (Traffic Control Room) को पाकिस्तानी नंबर से (From Pakistani Number) व्हा्टसएप के जरिए (Through WhatsApp) मिले धमकी भरे मैसेज (Received Threatening Message) में लिखा गया है कि मुंबई में (In Mumbai) 26/11 जैसे आतंकी हमले (Terror Attack like ’26/11′) किए जाएंगे (Will be Done)। अधिकारियों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved