• img-fluid

    हिमाचल में में पहाड़ धंसा, एक ही परिवार के 7 सदस्य मलबे में दबे

  • August 20, 2022

    शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में वर्षा (Rainfall) का कहर जारी है. यहां मौसम को लेकर की गईं सभी भविष्‍यवाणियां सही साबित हो रही हैं। विभाग की ओर से मंडी जिला (Mandi District) में भारी बारिश को लेकर जो कहा गया था वह भी अब सच साबित हो गया है, दरअसल, देर रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले भर से बुरी खबरें आ रही हैं. मंडी जिला के उपमंडल गोहर (Sub-Division Gohar) की पंचायत काशन (Panchayat Kashan) के जडोंन गांव (Jadon Village) में देर रात एक पहाड़ी धंसने से एक ही परिवार के 7 लोगों के दबने की खबर सामने आई है. बतादें कि यहां काशन पंचायत के वर्तमान प्रधान (Kashan Panchayat Pradhan) खेम सिंह (Khem Singh) के पक्के मकान पर घर के पीछे से पहाड़ से मलबा आने से सभी लोग दब गए हैं.


    पुलिस से प्राप्‍त जानकारी में सामने आया है कि खेम सिंह के दो मंजिला मकान में परिवार के सभी सदस्‍य गहरी नींद में सो रहे थे. इसी दौरान देर रात भारी बारिश के कारण पहाड़ सरका और घर सहित परिवार के 7 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों की ओर से खेम सिंह के परिवार को बचाने के लिए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं. रेस्क्यू टीम अभी तक मौक़े पर पहुंच नहीं पाई है.

    एसडीएम गोहर रमन शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू टीम को मौके पर पहुंचने में दिक्कतें आ रही हैं. टीम सुबह 4 बजे ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी, लेकिन सड़क मार्ग बंद होने के कारण घटना स्थल पर अभी पहुंच पाना मुश्किल रहा. मलबे में दबे लोगों को बचाने का हर प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल भारी बारिश को देखते हुए मंडी जिले में शनिवार को छुट्टी का ऐलान किया गया है. उल्‍लेखनीय है कि उपमंडल में दर्जनों जगह भारी लैंडस्लाइड होने से कई सड़कें बंद गई हैं. गोहर प्रशासन के अधिकारी भी सड़क मार्ग बाधित होने से लैंडस्लाइड में फंस गए हैं. उधर, लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन सड़कों को खोलने में लगी हुई है.

    Share:

    मध्‍य प्रदेश में भाजपा विधायक हुए बागी, दिव्यराज में अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला

    Sat Aug 20 , 2022
    रीवा। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रीवा रियासत (Rewa princely state) के युवराज और भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) से विधायक दिव्यराज सिंह (MLA Divyaraj Singh) अपनी ही सरकार के निर्णयों को लेकर विरोध दर्ज करा रहे हैं। उन्‍होंने बांधवगढ़ दर्शन को लेकर अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसके साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved