कोरोना के बाद नई आफत
रीवा में कई संक्रमित सूअरों की मौत
भोपाल। कोरोना संक्रमण (corona infection) से जूझ रहे देश (country) में अब विदेशों (abroad) से आ रही नई बीमारियां (diseases) मुश्किलें खड़ी कर रही हैं। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू (african swine flu) ने दस्तक दे दी है, वहीं केरल (kerala) में टमेटो फ्लू (tomato flu) के बढ़ते केस से दहशत फैल गई है। मध्यप्रदेश के रीवा में सूअरों में तेजी से अफ्रीकन स्वाइन फ्लू फैल रहा है। यहां से भोपाल लैब (bhopal lab) में जांच के लिए भेजे गए 11 सूअरों के सैंपल (sample) में सभी में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं। इनमें से कई सूअरों (pigs) की मौत हो चुकी है। स्वाइन फ्लू वायरस (virus) तेजी से फैलता है और आम लोगों को भी अपनी चपेट में ले लेता है, जिसको देखते हुए रीवा सहित आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
केरल में टमेटो फ्लू , 82 बच्चे संक्रमित
केरल में लंपी वायरस (virus) और मंकीपॉक्स के बाद अब टमेटो फ्लू ने दहशत फैला दी है। अब तक इसकी चपेट में आकर 82 बच्चे संक्रमित हुए हैं। इस बीमारी से त्वचा पर लाल निशान पडऩे लगते हैं और बड़े-बड़े दाने दिखाई देने लगते हैं। समुचित इलाज नहीं होने से बच्चे की मौत भी हो जाती है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved