इंदौर। रेलवे द्वारा इंदौर से दिल्ली के लिए बुधवार से नई ट्रेन शुरू की जा रही है। सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस ट्रेन को लेकर यात्रियों में काफी उत्साह है, लेकिन अब तक रेलवे ने इस ट्रेन की बुकिंग भी शुरू नहीं की है, जिससे लोग परेशान भी हो रहे हैं। इस मामले में सांसद का कहना है कि वे आज ही अधिकारियों से बात करते हुए ट्रेन की बुकिंग शुरू करवाएंगे।
उल्लेखनीय है कि सांसद शंकर लालवानी की मांग पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इंदौर से दिल्ली के बीच एक नई ट्रेन को हाल ही में मंजूरी दी थी। इसके बाद रेलवे ने 17 अगस्त को ही इस ट्रेन का टाइम टेबल भी जारी किया। यह ट्रेन बुधवार से शुरू होना है, जिसमें अब सिर्फ चार दिन बचे हैं, लेकिन अब तक रेलवे ने इस ट्रेन की बुकिंग भी शुरू नहीं की है, जिससे इस ट्रेन में जाने की तैयारी कर रहे लोग परेशान हैं। इस विषय पर जब ‘अग्निबाण’ ने सांसद शंकर लालवानी से बात की तो उन्होंने कहा कि वे आज ही रेलवे अधिकारियों से बात करते हुए इस ट्रेन की जल्द बुकिंग शुरू करवाएंगे।
यह होगा दिन, समय और मार्ग
यह ट्रेन इंदौर से हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को शाम 4.45 पर रवाना होकर अगले दिन सुबह 5.05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। वहीं नई दिल्ली से यह ट्रेन गुरुवार, शनिवार और सोमवार को शाम 7.15 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 6.45 बजे इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से चलकर यह ट्रेन 7.53 बजे नागदा, 2ङ48 बजे मथुरा और सुबह 4 बजे पलवल पहुंचेगी तो वापसी में यह ट्रेन रात 8.10 बजे पलवल, 9.08 बजे मथुरा होते हुए अलसुबह 3.35 बजे नागदा पहुंच जाएगी और फिर इंदौर आएगी।
इंदौर से दिल्ली के लिए सातवीं ट्रेन
अभी इंदौर से दिल्ली के बीच मालवा एक्सप्रेस, इंटरसिटी, इंदौर-चंडीगढ़, इंदौर-दिल्ली साप्ताहिक, इंदौर-जम्मू साप्ताहिक और अमृतसर एक्सप्रेस ट्रेनें संचालित होती हैं। अब यह नई ट्रेन शुरू होने से यह इंदौर से दिल्ली के बीच चलने वाली सातवीं ट्रेन होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved