• img-fluid

    फर्रुखाबाद से आनंद विहार जा रही रोडवेज बस खड़े ट्रक से टकराई, 26 घायल, 2 की हालत नाजुक

  • August 20, 2022

    एटा । फर्रुखाबाद-एटा मार्ग (Farrukhabad-Etah Road) पर शुक्रवार की देर रात को बस और ट्रक (bus and truck) में टक्कर होने से लगभग 26 लोग घायल (Injured) हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बागवाला थाना क्षेत्र के गांव कीलरमऊ के पास फर्रुखाबाद से आनंद विहार जा रही रोडवेज बस (roadways bus) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे रोडवेज में सवार 26 यात्री घायल हो गए।

    आसपास के लोगों की सहायता से उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। रोडवेज बस में सवार यात्रियों ने ड्राइवर पर नशे में गाड़ी चलाने का भी आरोप लगाया हैं ।वहीं घटना की सूचना अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह व सीओ सिटी कालू सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।


    रोडवेज बस में सवार घायल यात्री
    1-धीरज पुत्र सोवरन सिंह 30 वर्ष
    निवासी उदयपुर थाना कुनार हरदोई
    2-किशनपाल पुत्र सुरेंद्र मोहन 30 वर्ष
    निवासी जहानगंज फर्रुखाबाद
    3-सुनील पुत्र खुशी राम 35 वर्ष
    निवासी जहानगंज फर्रुखाबाद
    4-उमलेश राजपूत पुत्र राम राजपूत 21 वर्ष
    निवासी दान गंज फतेहगढ़
    5-वीरेंद्र यादव पुत्र हरिश्चन्द्र
    निवासी मोरिया थाना हरपालपुर हरदोई
    6-अतुल पुत्र रामनाथ 21 वर्ष निवासी मडैया थाना पचदेवरा हरदोई
    7-रामलखन पुत्र रामबहादुर 18 वर्ष
    निवासी उपरोक्त
    8- बृजेश पुत्र रामनरेश 26 वर्ष निवासी पेरी गाड़िया थाना कमालगंज फर्रुखाबाद
    9- संदीप पुत्र महेंद्र 19 वर्ष निवासी करणपुर थाना अरवल जिला हरदोई
    10- आशीष पुत्र नरेश 17 वर्ष निवासी गदनपुर थाना शमशाबाद जिला फर्रुखाबाद
    11- आकाश पुत्र रामनिवास 22 वर्ष निवासी झूसी थाना जहानगंज फर्रुखाबाद
    12- आदित्य कुमार पुत्र मदन पाल सिंह 20 वर्ष निवासी इस्लाम गंज थाना अल्लाहगंज जिला शाहजहांपुर
    13- राम रईस पुत्र रामप्रकाश 40 वर्ष निवासी करणपुर थाना अरवल जिला हरदोई
    14- बीरबल पुत्र राजकुमार 36 वर्ष निवासी उपरोक्त
    15-नीतू पुत्री सुभाष 20 वर्ष निवासी खड़िया थाना मोहम्मदाबाद फर्रुखाबाद
    16- गुड्डी देवी पत्नी सुभाष 45 वर्ष निवासी उपरोक्त
    17- रवि कुमार पुत्र श्री कृष्ण 28 वर्ष 89 सठिया थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद
    18-कंचन पुत्री राजू 10 वर्ष
    19-काजल पुत्री राजू 14 वर्ष
    20-राजवती पत्नी राजू 35 वर्ष
    21-राघव पुत्र राजू 12 वर्ष निवासी जनेया सठिया थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद
    22-शिवानी पुत्री सुभाष चंद्र 13 वर्ष निवासी उपरोक्त
    23- अनिल भदौरिया पुत्र श्याम सिंह 48 वर्ष निवासी अवंतीबाई नगर थाना मोहम्मदाबाद जिला फर्रुखाबाद
    24- अमरदीप पुत्र बालक राम शास्त्री नगला कलार थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद
    25- हैप्पी पुत्र विनोद निवासी डोरिया थाना मऊ दरवाजा फर्रुखाबाद
    26- नैना पुत्री सुभाष सक्सेना 14 वर्ष निवासी सठिया थाना मोहमदाबाद फर्रुखाबाद

    Share:

    World Mosquito Day 2022: हर साल मच्छरों के काटने से होती हैं लाखों मौत, ऐसे करें अपना बचाव

    Sat Aug 20 , 2022
    नई दिल्‍ली। मच्छरों(Mosquito) की वजह से दुनियाभर में हर साल लाखों लोग अपनी जान गंवा देते हैं. मच्छरों के काटने से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया (Chikungunya) समेत कई बीमारियां(disease) फैल जाती हैं. इनमें सबसे ज्यादा लोग मलेरिया (Malaria) से प्रभावित होते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मलेरिया की वजह से बड़ी तादाद में लोगों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved