नई दिल्ली । Apple ने इस बार खुद अपने कई सारे प्रोडक्ट को लेकर चेतावनी जारी की है। iPhone ने कहा है कि उसके iPhones, iPads और Mac हैकर के निशाने पर है। एपल ने कहा है कि उसकी डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बग है जिसका फायदा हैकर्स उठा सकते हैं। एपल ने अपने यूजर्स से कहा है कि इमरजेंसी अपडेट को तुरंत अपडेट करें। कंपनी के मुताबिक नए अपडेट के साथ बग को फिक्स कर दिया गया है। बग को खत्म करने के लिए जल्द ही नया अपडेट आने वाला है।
इस बग के कारण iPhone के 6S मॉडल, iPad 5th जेनरेशन और इसके बाद के आईपैड, iPad Air 2 और इसके बाद के मॉडल, iPad mini 4 और इसके बाद के मॉडल, सभी iPad Pro मॉडल, 7th जेनरेशन के iPod टच प्रभावित हुए हैं।
Apple का कहना है कि इस बग का फायदा उठाकर हैकर किसी आईफोन या आईपैड का पूरा कंट्रोल अपने हाथ में ले सकते हैं। एपल के मुताबिक हैकर आपके फोन में इस बग की मदद से वेब ब्राउजर के जरिए भी घुस सकते हैं। इस बग की मदद से Mac कंप्यूटर को भी आसानी से हैक किया जा सकता है।
बता दें कि इससे पहले इसी साल मई में इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने आईफोन यूजर्स के लिए चेतावनी दी थी। अलर्ट में कहा गया था कि ios 15.5 वाले iPhone यूजर्स हाई रिस्क पर थे। इस बग का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स के फोन में सेंध लगा सकते थे।
एडवाइजरी में कहा गया था कि नए बग से iOS और iPadOS प्रभावित हुए है। यह बग AppleAVD, WebKit, libxmI2 और कर्नेल Graphics Control, WebKit, IOMobileFrameBuffer, IOSurfaceAccelerator, Kernel, Wi-Fi और GPU ड्राइवर्स में मौजूद था। इस बग के कारण एपल का सफारी ब्राउजर भी हैकर के निशाने पर था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved