लंदन । ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद के लिए भारतीय मूल के उम्मीदवार ऋषि सुनक (Rishi Sunak) जन्माष्टमी (Janmashtami) के मौके पर इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (ISKCON) मंदिर के समारोह में पहुंचे. पत्नी अक्षता मूर्ति (wife Akshata Murthy) के साथ पहुंचे सुनक ने भक्तिवेदांत मनोर मंदिर (Bhaktivedanta Manor Temple) के समारोह में भाग लिया.
मंदिर के समारोह में शामिल होने के बाद अपनी तस्वीर ट्विटर पर शेयर कर सुनक ने लिखा,’आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी मनाने गया था, यह एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है.
बता दें कि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की रेस में ऋषि सुनक, विदेश सचिव लिज ट्रस के मुकाबले पिछड़ते चले जा रहे हैं. टोरी वोटर्स के ताजा सर्वे के मुताबिक, विदेश सचिव लिज ट्रस ने ऋषि के खिलाफ मजबूत बढ़त बना ली है.
टोरी वोटर्स के सर्वे के मुताबिक, इस बार ऋषि सुनक 28 फीसदी की पसंद रहे हैं. वहीं, लिज ट्रस 60 फीसदी वोटर्स की पसंद रही हैं. वहीं, 9 फीसदी मतदाता अनिर्णायक रहे हैं. बीते महीने ऋषि सुनक 26 फीसदी पर थे, लिस ट्रस 58 और 12 फीसदी अनिर्णायक थे. पार्टी के 961 सदस्यों के कंजर्वेटिक होम सर्वे में कहा गया था कि हमने इस बार एक ही कॉलम में न तो वोट दिया है और न ही वोट देंगे. विदेश सचिव ट्रस, ऋषि सुनक पर 32 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं.
YouGov के सर्वे में भी पिछड़े थे सुनक
इससे पहले 2 अगस्त को खत्म हुए YouGov के सर्वे में ऋषि सुनक विदेश सचिव लिज ट्रस से 34 पॉइंट पिछड़ गए थे. YouGov द्वारा किए गए सर्वे में करीब 60% लोगों ने ब्रिटेन के नए पीएम के तौर पर लिज ट्रस को अपनी पसंद बताया था. ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. अभी ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी की सरकार है. 5 सितंबर को ब्रिटेन में नए पीएम और कंजर्वेटिव पार्टी के नेता का ऐलान होगा.
2 चरणों में होता है ब्रिटेन में पीएम का चुनाव
ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी के नेता का चुनाव दो चरणों में होता है. पहले चरण में पार्टी के सांसद वोट देते हैं. वोटिंग की प्रक्रिया तब तक चलती रहती है, जब तक दो उम्मीदवार न रह जाएं. इस बार 5 चरणों में वोटिंग हुई. इसके बाद दो उम्मीदवार ऋषि सुनक और लिज ट्रस आखिरी रेस में रह गए हैं. खास बात ये है कि इन सभी 5 चरणों में ऋषि सुनक सांसदों की पहली पसंद रहे. अब यह चरण पूरा हो चुका है. दोनों उम्मीदवार देशभर में रैलियां कर पार्टी के सदस्यों से वोट मांग रहे हैं.
पार्टी के सदस्य चुनेंगे अपना नेता
दरअसल, दूसरे चरण में पार्टी के सदस्यों की ही भूमिका है. कंजर्वेटिव पार्टी के 1.8 लाख सदस्य पोस्टल वोट के जरिए इन उम्मीदवारों में एक को अपना नेता चुनेंगे. दोनों उम्मीदवारों में जिन्हें सबसे ज्यादा वोट मिलेंगे, वह पार्टी का नेता और अगला पीएम बनेगा. हालांकि, वोटिंग से पहले तमाम सर्वे सामने आए हैं, इनमें ऋषि सुनक पिछड़ते नजर आ रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved