img-fluid

टोटल गैस ने घटाए सीएनजी-पीएनजी के दाम, जानें नए रेट्स

August 18, 2022

नई दिल्ली: आम आदमी के लिए राहत की खबर है. दरअसल, अडाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) ने सीएनजी (CNG) और पीएनजी (PNG) के दाम में कटौती की है. कंपनी ने घरेलू पीएनजी की कीमत 3.20 रुपये प्रति एससीएम तक कम कर दी है, जबकि सीएनजी की कीमत में 4.7 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती की गई है.

अडाणी समूह समर्थित कंपनी ने कहा कि सरकार के हालिया हस्तक्षेप से सीजीडी इंडस्ट्री को एंड कस्टमर के लिए सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमतों को कम करने में मदद मिली है. एक मीडिया बयान में कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, “घरेलू गैस के आवंटन को बढ़ाने और सीएनजी और होम पीएनजी के लिए लागू यूनिफाइड बेस प्राइस (UBP) को नीचे की ओर संशोधित करने के हालिया फैसले के लिए अडाणी टोटल गैस केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय का स्वागत करती है.”


इसके अलावा प्रवक्ता ने कहा कि बाजार से जुड़े आयातित आरएलएनजी में अस्थिर और काफी अधिक अंतरराष्ट्रीय कीमतें देखी जा रही हैं. एटीजीएल उपभोक्ता हितों का ध्यान रखने के लिए आरएलएनजी या यूबीपी की कीमत में वृद्धि के पास-थ्रू को कैलिब्रेट कर रहा है. प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र सरकार के हालिया हस्तक्षेप से सीजीडी इंडस्ट्री को उपभोक्ताओं के लिए सीएनजी और घरेलू पीएनजी की कीमतों को कम करने में मदद मिली है.”

Share:

SBI से 11 करोड़ के सिक्के गायब होने के मामले में CBI ने 25 जगहों पर मारे छापे

Thu Aug 18 , 2022
नई दिल्ली: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की तिजोरियों से 11 करोड़ रुपए के सिक्के गायब होने को लेकर 25 जगहों पर छापेमारी की है. यह छापेमारी दिल्ली, जयपुर, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, उदयपुर और भीलवाड़ा करीब 15 पूर्व बैंक अधिकारियों और शाखा प्रबंधक, संयुक्त अभिरक्षक, नकद अधिकारियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved