इंदौर। इंदौर नगर निगम की एमआईसी को लेकर कल दिनभर इंतजार होता रहा, लेकिन रात तक सूची घोषित नहीं हो पाई। सूची को लेकर कल भोपाल पहुंचे सांसद और विधायक भी चर्चा करते रहे। अब कहा जा रहा है कि कल देर रात तक चली बैठक के कारण निर्णय नहीं हो पाया। अब आज या कल में सूची आ सकती है, नहीं तो अगले सप्ताह तक मामला टल जाएगा।
महापौर परिषद के नामों को लेकर जितना इंतजार लंबा होता जा रहा है, उतने ही पेंच फंसते नजर आ रहे हैं। कल सूची घोषित होना थी। चूंकि कल भोपाल में संगठन की एक बड़ी बैठक रखी गई थी, इसलिए सभी हारे-जीते विधायक और सांसद शंकर लालवानी भी भोपाल में थे। प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा और संभाग प्रभारी भगवानदास सबनानी तथा जिला प्रभारी तेजबहादुरसिंह के साथ चर्चा होना थी, लेकिन बात नहीं बनी और चर्चा नहीं हो पाई।
खुद विधायक भी वहां पूछते रहे कि बैठक कब होगी?, देर रात सभी इंदौर लौट आए हैं। अब कहा जा रहा है कि जो सूची यहां से फाइनल होकर गई है, उस पर आज मुहर लगने के आसार नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री के पास यह सूची पहुंच गई है और प्रभारी मंत्री मिश्रा से चर्चा करके आज घोषणा की जा सकती है। सूत्रों का तो यह भी कहना है कि आज या कल में सूची घोषित हो गई तो ठीक, नहीं तो फिर अगले सप्ताह ही घोषित हो पाएगी। कल प्रदेश स्तर के कुछ इंदौरी नेताओं ने फर्जी सूची भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी और रात में सूची घोषित होने की घोषणा भी कर दी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved