img-fluid

लव जिहाद, एक साथ दो लड़कियों पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया

August 18, 2022


इंदौर। दो लड़कियों (girls) को ब्लैकमेल (blackmail) कर उनके धर्म परिवर्तन (conversion) के लिए दबाव बनाने वाले युवक पर पुलिस ( police) ने प्रकरण दर्ज कर उसकी तलाश (search) शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियों से उसने इंस्टाग्राम (instagram) पर दोस्ती की थी।


गौतमपुरा टीआई भारतसिंह ठाकुर ने बताया कि गौतमपुरा (gautampura) के यासिन के खिलाफ कार्रवाई की गई है। यासिन ने एक नाबालिग और एक 20 साल की युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती (friendship) की और दोनों की कुछ फोटो ले लीं। इसके बाद दोनों को ब्लैकमेल कर निकाह करने का दबाव बनाने लगा। वह दोनों लड़कियों का धर्म परिवर्तन करने का दबाव भी बना रहा था। यह बात हिंदूवादियों को पता चली तो उन्होंने पुलिस को शिकायत की। शिकायत के दौरान पीडि़त नाबालिग लडक़ी और युवती सहित उनके परिजन भी मामले की रिपोर्ट लिखाने थाने पहुंचे। फिलहाल आरोपी का मोबाइल बंद है। पुलिस उसकी लोकेशन पर नजर रखे हुए है। उसके पकड़ाने के बाद ही खुलासा होगा कि वह एक साथ कितनी लड़कियों को ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। वहीं यह भी पूछताछ होगी कि वह किससे ुजुड़ा है।

Share:

4 साल पहले भी ब्लैक लिस्टेड हो चुकी हैं बांध बनाने वाली दोनों कम्पनियां

Thu Aug 18 , 2022
इंदौर स्थित जल संसाधन विभाग ने एक बार फिर की नौटंकी, मूल ठेके से तीन गुना कीमत में बना कारम बांध, अभी एक और नहर भी टूट गई इंदौर। धार जिले के कारम डैम का मामला सुर्खियों में है। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। मगर आसपास के ग्रामीणों, किसानों की फसलें सहित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved