• img-fluid

    इंदौर में अब तक का सबसे बड़ा आयोजन होगा प्रवासी भारतीय सम्मेलन का

  • August 18, 2022

    मेहमानों को ठहराने के लिए दो हजार से ज्यादा कमरे लगेंगे होटलों में – 5 से 12 जनवरी तक प्रशासन ने बाहरी बुकिंग भी रूकवाई – तैयारियां शुरू
    इंदौर।  संभवत: 9 और 10 जनवरी 2023 को इंदौर (Indore) में जो प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bharatiya Sammelan)  आयोजित किया जा रहा है वह इंदौर के इतिहास (History) का अब तक का सबसे बड़ा और भव्य आयोजन (Grand Event) होगा। तीन हजार एनआरआई (NRI) इंदौर आएंगे। वहीं राष्ट्रपति (President)-प्रधानमंत्री (Prime Minister) से लेकर विदेशी राजनयिक (Foreign Diplomat) भी मौजूद रहें। दो हजार से अधिक कमरों की जुगाड़ इंदौर की होटलों (Hotels) में प्रशासन (Administration) को करना पड़ेगी।


    अभी तक इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्र्ट समिट (Global Invest Summit) जैसे बड़े आयोजन भी हुए। वहीं यह पहला मौका है जब प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन इंदौर में प्रस्तावित किया गया है। कल विदेश मंत्रालय के उच्चाधिकारियों का दल इंदौर पहुंचा, जिसमें विदेश मंत्रालय के सचिव डॉ. ओसफ सईद, संयुक्त संचालक ब्रह्मकुमार, डीएस आकाश गुप्ता के साथ ब्रिलियंट में बैठक आयोजित की गई, जिसमें कलेक्टर मनीष सिंह, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र, निगमायुक्त प्रतिभा पाल, स्मार्ट सिटी के सीईओ ऋषभ गुप्ता, अपर कलेक्टर अजयदेव शर्मा, एमपीएसआईडीसी के एमडी रोहन सक्सेना सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर मनीष सिंह ने इंदौर की विशेषताएं, होटलों के साथ-साथ ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर भी इन आला अफसरों को दिखाया। इस आयोजन में लगभग तीन हजार एनआरआई भाग लेंगे, जिसके चलते दो हजार से अधिक कमरों की व्यवस्था इंदौर की सभी प्रमुख होटलों में की जाना है। लिहाजा 5 से 12 जनवरी तक होटल संचालकों को कहा गया है कि वे अन्य कोई बुकिंग ना लें। अब दिल्ली से इस आयोजन को लेकर अंतिम फैसला लिया जाना है।


    राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री सहित विदेशी राजनयिक भी आएंगे
    इंदौर में अगर प्रवासी भारतीय सम्मेलन होता है तो राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री के भी शामिल होने की संभावना रहेगी ही, वहीं विदेशों के राजनयिक, एम्बेसेडर व अन्य हस्तियां भी इंदौर आएंगी, जिसके चलते जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था तो रहेगी ही, वहीं पूरा आयोजन भव्य स्तर पर किया जाएगा। पिछला प्रवासी भारतीय दिवस प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र बनारस में आयोजित किया गया था और अब इंदौर को इसकी मेजबानी का मौका मिल सकता है। कल इंदौर आए विदेश मंत्रालय के अफसरों को यहां की व्यवस्थाएं पसंद भी आए।


    ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का भी होगा आयोजन
    फिलहाल प्रवासी भारतीय दिवस के लिए 9 और 10 जनवरी की तिथि तय की गई है। इसमें एक-दो दिन आगे-पीछे भी हो सकता है और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने पूर्व में घोषणा भी की थी कि अगर प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन इंदौर में होता है तो उसके एक-दो दिन बाद ही ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन भी किया जाएगा। लिहाजा उम्मीद है कि इस आयोजन के बाद प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट भी आयोजित हो जाए। बीते दो सालों से तो कोविड के चलते समिट हो भी नहीं पाई।

    Share:

    Gina Stewart ने किया सनसनी खेज खुलासा, शेन वॉर्न के साथ रिलेशन पर कर दिया ऐसा दावा

    Thu Aug 18 , 2022
    नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लीजेंड क्रिकेटर रहे दिवंगत शेन वॉर्न (late shane warne )को फैन्स काफी मिस करते हैं. शेन वॉर्न की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन स्पिनर में होती रही है, जिन्होंने क्रिकेट के मैदान के बाहर भी सुर्खियां बटोरी थीं. इसी साल मार्च में उनका थाईलैंड (Thailand) में निधन हो गया था. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved