नई दिल्ली । भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (National Security Advisor) अजीत डोभाल (Ajit Doval) ने बुधवार को मास्को (Moscow) में अपने रूसी समकक्ष निकोलाई पेत्रुशेव (Nikolai Patrushev) से मुलाकात की. मिल रही जानकारी के अनुसार दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकारों ने द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की एक विस्तृत श्रृंखला पर चर्चा की.
रूसी दूतावास की ओर से जारी किए एक बयान में बताया गया है कि मुलाकात के दौरान सुरक्षा के क्षेत्र में सहयोग के साथ-साथ सामयिक समस्याओं पर भी चर्चा की गई. भारत में रूसी दूतावास ने ट्वीट कर लिखा कि “मास्को में 17 अगस्त को रूसी संघ की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पेत्रुशेव ने भारत के प्रधान मंत्री अजीत डोभाल के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के साथ बातचीत की.”
रूसी दूतावास ने दी जानकारी
रूसी दूतावास की ओर से जानकारी देते हुए आगे कहा गया कि ‘दोनों देशों के सुरक्षा सलाहकारों के बीच सुरक्षा के क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग के व्यापक मुद्दों के साथ-साथ क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय एजेंडे पर सामयिक समस्याओं पर चर्चा की गई.’ इस दौरान बताया गया है कि दोनों सुरक्षा सलाहकारों अपने देशों की सुरक्षा परिषदों के बीच बातचीत जारी रखने पर सहमत हुए हैं.
भारत को कच्चे तेल की आपूर्ति कर रहा रूस
बता दें कि अजीत डोभाल (Ajit Doval) की यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब यूक्रेन संघर्ष के बीच भारत अपनी ऊर्जा सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर रूस (Rusia) के साथ लगातार बातचीत कर रहा है. हाल ही में एक अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट में इस बात का दावा किया गया था कि रूस जून में सऊदी अरब को पछाड़कर भारत को कच्चे तेल की आपूर्ती करने वाला दूसरा सबसे बड़ा देश बन जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved