img-fluid

Janmashtami 2022: जन्माष्टमी के दिन जरूर करें ये उपाय, भगवान कृष्‍ण की बरसेगी कृपा

August 17, 2022

नई दिल्‍ली। भाद्रपद माह की अष्टमी के दिन भगवान कृष्ण(Lord Krishna) का जन्म हुआ था और हर साल इस दिन कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है. इस साल यह त्योहार 18 और 19 अगस्त दो दिन मनाया जाएगा. (Krishna Janmashtami 2022 Date) क्योंकि इस माह अष्टमी 18 अगस्त की रात को शुरू होगी और 19 अगस्त की रात को समाप्त होगी. ऐसे में कुछ जगहों पर जन्माष्टमी 18 अगस्त को मनाई जाएगी (Janmashtami 2022 Pujan Vidhi) तो कुछ जगह 19 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी होगी.Also Read – Janmashtami 2022: एक हजार एकादशी के समान फल देता है जन्माष्टमी का व्रत, 100 पापों से मिलती है मुक्ति

जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल स्वरुप बाल गोपाल (Bal Gopal) का पूजन किया जाता है. भगवान कृष्ण का जन्म भाद्रपद (Bhadrapada) के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन रोहिणी नक्षण में हुआ था. इसलिए हर साल यह त्योहार देश के हर कोने में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. मान्यता है कि इस दिन किए गए कुछ उपाय करने से जातकों को विशेष लाभ होगा.



कृष्ण जन्माष्टमी के दिन करें ये उपाय
अगर आप अपने घर में धनलाभ और बरकत चाहते हैं तो कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कान्हा (Krishna) की पूजा (Worship) करते समय एक पान का पत्ता भगवान श्रीकृष्ण को अर्पित करें. इस पत्ते पर रोली से श्री यंत्र लिखें और तिजोरी में रख दें. इस उपाय को करने से घर में कभी दरिद्रता या धन संबंधी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. साथ ही बरकत होती है.

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण के बाल गोपाल स्वरुपा का पूजन किया जाता है और मान्यता है कि यदि निसंतान दम्पत्ति इस दिन विधि-विधान से पूजा करें तो उन्हें संतान सुख प्राप्त होता है. इस दिन निसंतान दंपत्ति अपने घर में गाय याय बछड़े की मूर्ति लाएं और उसका पूजन करें. मान्यता है कि ऐसा करने से जल्द ही घर में बच्चे की किलकारियां गूंजती हैं.

जन्माष्टमी के दिन 7 खीर या सफेद मिठाई लेकर आएं और फिर 7 कन्याओं को बांटें. यह उपाय जन्माष्टमी के दिन शुरू करें और उसके बाद लगातार 5 शुक्रवार करते रहें. ऐसा करने से नौकरी में पदोन्नति और आमदनी में बढ़ोत्तरी होती है.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

कारम बांध से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई करेगी राज्य सरकारः शिवराज

Wed Aug 17 , 2022
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि धार के कारम बांध (Dhar Ke Karam Dam) के आपदा प्रबंधन में उत्कृष्ट करने कार्य करने वाले नागरिकों और संस्थाओं पर सभी प्रदेशवासियों को गर्व है। टीम मध्यप्रदेश ने वैज्ञानिक आपदा प्रबंधन का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत किया है। यह साहस, कर्मठता और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved