सिरोंज। जिले की सिरोंज तहसील में सोमवार दरमियानी रात भारी बारिश हुई। रातभर हुई इस भारी बारिश के बाद सुबह पूरे शहर का नजारा बदल गया। कई जगह रास्ते बंद हो गए, इसके अलावा कैथन नदी उफान पर आने से पंचकुइयां से अलीगंज जाने वाला रास्ता भी बंद हो गया है। अलग-अलग जगह से भारी बारिश की सूचना मिलने के बाद सिरोंज एसडीएम प्रवीण प्रजापति सहित प्रशासनिक अमला हालात का जायजा लेने के लिए निकला। जहां नदियां उफान पर आई हैं, वहां पुल के पास पुलिस भी तैनात हो गई है। पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश को लेकर प्रशासन भी अलर्ट पर है। लगातार बारिश से कई कच्चे मकान ढह गए हैं। सिरोंज एसडीएम प्रवीण प्रजापति के साथ एसडीओपी सौरभ तिवारी, थाना प्रभारी बजेष भार्गव, और पुलिस बल के साथ शहर का भ्रमण कर रहे हैं। रात भर से हो रही बारिश का निरीक्षण करते हुए एसडीएम प्रवीण प्रजापति ने बताया कि उन्होंने शहर में अलर्ट जारी कर दिया है लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। लगातार हो रही बारिश के कारण केथन नदी के उफान पर होने के कारण सिरोंज-आरोन रोड के पुराने पुल के ऊपर 3 फीट पानी होने के कारण संपर्क टूट चुका है। सिरोंज-बासौदा रोड ऊहर एवं देहरी के बीच पुल पर 8 फीट तक पानी होने के कारण बासौदा-सिरोंज आवागमन भी पूरी तरह से बंद है। बीती रात हुई बारिश से शहर के कटरा मोहल्ला, पंचकुइयां, को नुकसान हुआ है।
जान जोखिम में डाल नहाने को बैताव
आपको बता दें कि नगर के डेम का छरछर्रा चालू होते ही यहां पर स्टंट बाजी के दौरान बच्चों के डूबने की खबर आती रहती है, बावजूद इसके बच्चे नदी में अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी कर नहाते हुए नजर आ रहे हैं। परिजन इस पूरे मामले से बेखबर हैं। छोटे-छोटे मासूम बच्चों के द्वारा अपनी जान जोखिम में डालकर स्टंटबाजी करने का यह फोटो सामने आया है। इसमें युवा अपनी जान की परवाह न करते हुए डेम की गहराई में छलांग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं प्रषासन भी इससे नजरअंदाज है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved