श्रीनगर । जम्मू -कश्मीर के शोपियां में (In Jammu-Kashmir’s Shopian) आतंकवादियों (Terrorists) ने आज एक कश्मीरी पंडित (A Kashmiri Pandit) की हत्या कर दी (Murdered) और उसके भाई को घायल कर दिया (Injured His Brother)।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शोपियां जिले के छोटिगम गांव में आतंकवादियों ने अर्जुन नाथ के बेटे सुनील कुमार और उसके भाई पीतांबर उर्फ पिंटो पर गोलीबारी की, जिसमें सुनील कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके भाई पिंटो को अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूत्रों ने कहा, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हत्यारों को पकड़ने के लिए गांव में अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि दोनों भाई यहां के स्थानीय निवासी थे और अपने पैतृक गांव में रह रहे थे ।
कश्मीर में पिछले साल अक्टूबर से टारगेट किलिंग की एक पूरी कड़ी देखी जा रही है। इन किलिंग में जिन लोगों की जानें गईं, उनमें से कई प्रवासी मजदूर थे या फिर कश्मीरी पंडित थे। बीते साल अक्टूबर में, पांच दिनों में सात नागरिक मारे गए – उनमें एक कश्मीरी पंडित, एक सिख और दो प्रवासी हिंदू शामिल थे।
इसी तरह इस साल मई में, आतंकवादी बडगाम में तहसीलदार के कार्यालय में घुस गए और 36 वर्षीय राहुल भट की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। राहुल भट एक कश्मीरी पंडित थे और इस हत्या के बाद घाटी में जोरदार प्रदर्शन हुए थे। घाटी में कश्मीरी पंडितो ने प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए सवाल किया था कि क्या वे उन्हें मारने के लिए घाटी में वापस लाए हैं।
भाजपा नेता रविन्द्र रैना ने इस टारगेट किलिंग के बाद कहा है कि देश के साथ जम्मू कश्मीर में अमृत महोत्सव व तिरंगा फहराए जाने से आतंकी बौखला गए हैं। इन आतंकियों को पाताल से ढूंढकर निकाला जाएगा और इस अक्षम्य अपराध के लिए कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved