img-fluid

यात्रियों से भरी बस ने बाईक सवार दंपत्ति को बुरी तरह कुचला

August 16, 2022

  • कल स्वतंत्रता दिवस पर बडऩगर रोड पर भीषण हादसा हो गया
  • महिला की मौके पर मौत-आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई बस और पलटी खा गई-4 यात्री भी घायल हो गए

उज्जैन। कल स्वतंत्रता दिवस पर बडऩगर रोड के चिकली मोड़ भीषण हादसा हो गया। बहादुरगंज निवासी दंपत्ति बाईक से गमी में शामिल होने जा रहे थे तभी सामने से आ रही यात्री बस ने उन्हें बुरी तरह से रौंद डाला और उन्हें आधा किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गई और बस पलट गई। दुर्घटना में मौके पर ही महिला की मौत हो गई जबकि उसका पति और बस में सवार चार यात्री भी घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई थी।
इंगोरिया थाना प्रभारी पृथ्वीराज खलाटे ने बताया कि बहादुरगंज निवासी यागवेन्द्रसिंह राजपूत और उनकी पत्नी मधुलता उर्फ किरण कल दोपहर 12 बजे बडऩगर में अपने रिश्तेदार के यहाँ हुई गमी में शामिल होने के लिए बाईक से रवाना हुए थे। दोपहर 1 बजे के करीब इंगोरिया के समीप ग्राम चिकली मोड़ पर सामने से आ रही तेज गति बस ने बाईक सवार दंपत्ति को रौंद डाला और उन्हें घसीटते हुए आधा किलोमीटर तक ले गई तथा पलट गई। दुर्घटना में बाईक पर सवार मधुलता की मौके ही मौत हो गई और पूरी सड़क पर खून फैल गया। वहीं महिला के पति भी घायल हुए। बस पलटने के बाद चालक मौके से भाग निकला।



बस में सवार चार लोगों को भी चोट आई। दुर्घटना होते ही मौके पर ग्रामीणों तथा वाहन चालकों की भीड़ लग गई और सूचना पाकर पुलिस मौके पर आ गई। पुलिस ने तत्काल घायलों को मृतका के शव को अस्पताल भिजवाया। इधर सूचना मिलते ही मृतका के परिवार के लोग अस्पताल पहुँच गए थे। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया। लोगों ने बताया कि बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे और बस की रफ्तार बहुत तेज थी और तेज गति बस ने बाईक को अपनी चपेट में ले लिया तथा महिला पहीये के नीचे आ गई जिसके शव को काफी दूर तक बस घीसते हुए ले गई थी। लोगों ने बताया कि इस मोड़ पर आए दिन दुर्घटनाएँ होती हैं और बसों की गति पर अंकुश नहीं लगाया गया है। इस दौरान भारी भीड़ लग गई थी और बड़ा हादसा हो गया था।

Share:

देवास गेट बस स्टैंड का यात्री प्रतीक्षालय को ट्रेवल्स वालों ने बना लिया गोडाउन

Tue Aug 16 , 2022
थाना परिसर की दीवार से सटा होने के बावजूद पुलिस कुछ नहीं कर पा रही-कब्जा कर चुके लोग यात्रियों को घुसने नहीं देते उज्जैन। देवास गेट बस स्टैंड का यात्राी प्रतिक्षालय कई वर्षों से यात्रियों के काम नहीं आ रहा है। यहां आसपास के टे्रवल्स संचालकों ने इस पर कब्जा कर गोडाउन में तब्दील कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved