img-fluid

Tata Punch की जबरदस्त डिमांड, इन 5 खासियतों से बनी लोगों की फेवरेट

August 16, 2022


नई दिल्ली: टाटा मोटर्स (Tata Punch) की स्मॉल एसयूवी (Small SUV) टाटा पंच (Tata Punch) ने मार्केट में धमाला मचा रखा है. ग्राहक इसे खूब पसंद कर रहे हैं, जिसकी वजह से इसने बिक्री के मामले में रिकॉर्ड बना दिया है. टाटा पंच करीब 10 महीने पहले मार्केट में आई थी. एक साल से भी कम समय में टाटा पंच की एक लाख यूनिट का प्रोडक्शन हो चुका है. मार्केट में टाटा पंच छा चुकी है. टाटा मोटर्स पंच के रूप में लोगों को बजट प्राइस में एसयूवी दे रही है. इस वजह लोग पंच की तरफ अधिक आकर्षित हो रहे हैं. साथ ही पंच के फीचर्स भी बेहद शानदार हैं.

फाइव स्टार सेफ्टी रेटिंग : टाटा मोटर्स ने पंच से ऐसे ग्राहकों को टारगेट किया है, जो एंट्री लेवल की एसयूवी खरीदना चाहते हैं. कंपनी अपनी इस रणनीति में अभी तक सफल नजर आ रही है, जिसकी गवाही उसके प्रोडक्शन के आंकड़े दे रहे हैं. टाटा पंच की सबसे बड़ी खासियत ये है कि यह एसयूवी शानदार सेफ्टी फीचर्स से लैस है. टाटा पंच की सेफ्टी रेटिंग फाइव स्टार है. इस वजह से भी लोग इसे बड़े पैमाने पर खरीद रहे हैं.

एसयूवी के 4 मेन फीचर्स : टाटा मोटर्स का दावा है कि महज 10 महीने में एक लाख प्रोडक्शन का आंकड़ा पार करने वाली यह पहली SUV है. कंपनी के अनुसार, स्टनिंग डिजाइन, रॉबस्ट परफॉर्मेंस और बेस्ट-इन-क्लास फाइव स्टार सेफ्टी के चलते लोग टाटा पंच को खूब पसंद कर रहे हैं. Tata Punch में एक आम एसयूवी के 4 मेन फीचर्स शामिल हैं. इसका ग्राउंड क्लियरेंस ऊंचा, कमांडिंग ड्राइव पोजिशन, सभी सवारियों के लिए बेहतर स्पेस और हाई-एंड फीचर्स मौजूद हैं.


हैचबैक कार की प्राइस में एसयूवी
टाटा पंच का ग्राउंड क्लियरेंस 187mm है, जो हैचबैक कारों में आमतौर पर 170mm तक होता है. टाटा पंच की बड़ी खासियत ये है कि प्रीमियम हैचबैक कार की प्राइस में ग्राहकों को एसयूवी वाले फीचर्स मिल जाते हैं. Tata Punch का केबिन काफी स्पेशियस है. पीछे वाली सीट पर तीन लोग आराम से एकोमोडेट होते हैं. इसमें 366 लीटर का बड़ा बूट स्पेस है. इसमें कपंनी ने 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, ऑटो एसी, ऑटोमैटिक हेडलाइट, कनेक्टेड कार टेक और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं. यह लॉन्च होने के बाद से लगातार देश की 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक बनी हुई है.

दमदार इंजन : Tata Punch में नई पीढ़ी का 1.2 लीटर रेवोट्रॉन बीएस-6 इंजन है. जो नई डायना-प्रो टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यह इंजन 85hp की ताकत और 113Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है. पंच में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मोड हैं. कंपनी ने Tata Punch को हर मौसम और भौगोलिक परिस्थितियों में चलाकर टेस्ट किया है. इसे अन्य एसयूवी की तरह -10 डिग्री सेल्सियस वाले लद्दाख से लेकर 50 डिग्री तापमान वाले जैसलमेर तक में ड्राइव किया जा सकता है.

शानदार माइलेज : माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि टाटा पंच मैनुअल टांसमिशन में 18.97 kmpl और ऑटोमैटिक में 18.82 kmpl माइलेज देने में सक्षम है. दिल्ली में टाटा पंच की एक्स-शोरूम कीमत 5.48 लाख रुपये से शुरू है.

Share:

रातभर में आधा से एक इंच, आज भारी बारिश की चेतावनी

Tue Aug 16 , 2022
मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट इंदौर।  शहर (city) में कल सुबह से बारिश (rain) का दौर फिर शुरू हो चुका है। रात (night) को बारिश थोड़ी तेज हुई और आज सुबह तक पश्चिमी शहर (western city) में आधा इंच से ज्यादा और मध्य क्षेत्र (central zone) में करीब एक इंच बारिश दर्ज हो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved