पुरानी डीजल गाडिय़ों पर हो रहा प्रयोग
इंदौर। कल नगर निगम मुख्यालय (Municipal Headquarters) में महापौर पुष्यमित्र भार्गव (Mayor Pushyamitra Bhargava) ने ध्वजारोहण (Flag Hoisting) के बाद वर्कशॉप विभाग (Workshop Department) में तैयार की गई नई इलेक्ट्रिक गाडिय़ों (Electric Vehicles) का शुभारंभ किया। यह काम निगम ने पांच साल पुरानी डीजल गाडिय़ों (Diesel Vehicles) को एक स्थानीय स्टार्टअप कंपनी की मदद से तैयार किया है।
स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर सुबह से निगम में तैयारियां चल रही थीं और महापौर पुष्यमित्र भार्गव के पहुंचने के बाद निगमायुक्त प्रतिभा पाल, सभापति मुन्नालाल यादव और अन्य पार्षदों और अधिकारियों की मौजूदगी में झंडावंदन किया गया। इस दौरान निगम विद्युत यांत्रिकी, जनकार्य, स्वास्थ्य, ड्रेनेज और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। नगर निगम वर्कशॉप विभाग में वर्ष 2015 की डीजल हल्ला गाडिय़ों को स्थानीय स्टार्टअप कंपनी की मदद से इलेक्ट्रिक वाहन में तब्दील करने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा था। वाहन तैयार होने के बाद कल महापौर ने हरी झंडी दिखाकर वाहन का शुभारंभ किया और वाहन में बैठकर उसकी व्यवस्थाएं भी समझीं।
कम खर्च में ऐसे तैयार हुर्इं इलेक्ट्रिक गाडिय़ां
अधिकारियों का कहना है कि कई गाडिय़ां वर्कशॉप विभाग में तैयार की गई हैं और अब यह नया प्रयोग इलेक्ट्रिक गाडिय़ों का है। ऐसी करीब बीस गाडिय़ां वर्कशॉप विभाग में तैयार की जाएंगी। बाजार में ऐसी गाडिय़ों की कीमत 17 लाख रुपए है, जबकि निगम वर्कशॉप विभाग में 3 लाख में गाड़ी तैयार कर ली गई। अब कुछ और नई गाडिय़ां आने वाले दिनों में तैयार की जाएंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved