img-fluid

ओला इलेक्ट्रिक आज करेगी डबल धमाल, कार के साथ पेश कर सकती है नया स्कूटर

August 15, 2022


नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय बाजार (Indian Market) में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पेश करने वाली है. हाल ही में कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किए गए टीजर में ओला इलेक्ट्रिक कार की एक झलक दिखाई है. इसके साथ ही ओला इलेक्ट्रिक एक टू व्हीलर भी लॉन्च कर सकती है. कंपनी अपना नया स्कूटर आज मार्केट में उतार सकती है, लेकिन लोगों को सबसे अधिक इंतजार ओला की इलेक्ट्रिक कार का है.

कंपनी ने दिखाई थी झलक
जब ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी जेनरेशन की आयन सेल बैटरी (ion cell batteries) की शुरुआत की थी, तब कंपनी ने अपनी कार का पहला टीजर वीडियो जारी किया था. कंपनी ने उस वक्त तीन बॉडी स्टाइल – हैचबैक, सेडान और एसयूवी की झलक दिखाई थी. आज कंपनी इन्ही में से किसी एक डिजाइन को लोगों के सामने पेश कर सकती है.

‘व्हील्स ऑन रिवोल्यूशन’
ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने पिछले दिनों एक ट्वीट कर 15 अगस्त को लॉन्च होने वाली कार की एक झलक दिखाई. साथ ही उन्होंने लिखा कि पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त. इसके बाद 13 अगस्त को किए ट्वीट में उन्होंने लिखा- ‘व्हील्स ऑन रिवोल्यूशन’. जुलाई में ट्टीट किए गए एक वीडियो में नजर आया था कि ओला इलेक्ट्रिक स्पोर्टी सेडान कार के साथ फोर व्हीलर के मार्केट में एंट्री मार सकती है.


सेडान सेगमेंट में आ सकती है पहली कार
कंपनी 2023 के अंत तक अपनी इलेक्ट्रिक कारों का उत्पादन शुरू कर सकती है. ओला इलेक्ट्रिक स्पोर्टी सेडान, एसयूवी और हैचबैक कार के साथ फोर व्हीलर के मार्केट एंट्री मार सकती है. हालांकि, अब तक जारी टीजर के अनुसार, ओला की पहली कार सेडान सेगमेंट में आ सकती है.

हाई रेंज की हो सकती है ओला कार
15 अगस्त को फोर व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के मार्केट में प्रवेश करने के लिए तैयार ओला लंबी रेंज की कार पेश कर सकती है. कहा जा रहा है कि ओला इलेक्ट्रिक ऐसी कार लेकर आने वाली है, जो एक बार चार्ज करने पर 500 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है.

ओला स्कूटर
खबरों की मानें तो आने वाला स्कूटर ओला एस1 (OLA S1) के मुकाबले बेहतर फीचर्स और रेंज वाला हो सकता है. भारतीय मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक का ये दूसरा प्रोडक्ट होगा. कंपनी इसे ‘Greenest EV’ कह रही है. भाविश अग्रवाल ने कहा था कि 15 अगस्त को हम अपना Greenest EV पेश करेंगे.

Share:

40 घंटे बाद हुआ दलित छात्र का अंतिम संस्कार, भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव

Mon Aug 15 , 2022
जालोर: राजस्थान के जालोर जिले के सुराणा गांव के एक प्राइवेट स्कूल के टीचर की पिटाई से हुई दलित छात्र की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है. परिजन और प्रशासन की सहमति के 40 घंटे बाद बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया. दरअसल, प्रदर्शनकारी बच्चे के शव को छीनना चाह रहे थे. उन्होंने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved