img-fluid

14 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 14, 2022

1. UP : बांदा नाव हादसे में अब तक 12 लोगों के मिले शव, तीन अब भी लापता

उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) जिले के मरका (Marka) क्षेत्र से फतेहपुर (Fatehpur) क्षेत्र के जरौली घाट जा रही एक नाव (Boat) गुरुवार को को यमुना नदी (Yamuna river) में डूब गई थी. जिसके बाद इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने लोगों को रेस्क्यू करने का काम शुरू कर दिया था. तभी से मौके पर NDRF और SDRF की टीमें मौजूद हैं. वहीं रविवार की सुबह तक, मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो चुकी है. बांदा नाव हादसे को लेकर बांदा एसपी ने मीडिया को रविवार की सुबह जानकारी दी. बांदा एसपी अभिनंदन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार NDRF, SDRF और पुलिस की टीमें स्थानीय गोताखोरों के साथ बचाव अभियान कर रही हैं. बचाव अभियान के दौरान तीन और शव मिले हैं, जबकि अब तक कुल 12 शव मिल चुके हैं. वहीं तीन बॉडी अभी भी लापता है. प्रशासन का कहना है कि नदी में बहाव तेज होने से ऑपरेशन में परेशानी हो रही है.

 

2. ब्रेकिंग: ‘बिग बुल’ राकेश झुनझुनवाला का निधन, कुछ समय पहले ही लॉन्च की थी आकासा एयरलाइंस

शेयर मार्केट के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का निधन हो गया है, बताया जा रहा है कि मुंबई के ब्रिज कैंडी अस्पताल (Mumbai’s Bridge Candy Hospital) में राजेश झुनझुनवाला ने अंतिम सांस ली है। तबीयत बिगड़ने (ill health) के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया था, झुनझुनवाला की मौत की वजह मल्टी ऑर्गन फेल्योर (multi organ failure) बताया जा रहा है। डॉक्टरों की एक टीम उन्हें बचाने की लगातार कोशिश कर रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। उन्हें कल शाम को ही हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत लगातार खराब चल रही थी। हैदराबाद के तेलंगाना में राकेश झुनझुनवाला का जन्म हुआ था, बाद में वो अपने पिता के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए थे। वो पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट थे, लेकिन बाद में शेयर बाजार के वॉरेन बफे के नाम से उन्हें पहचान मिली। उन्हें बाजार का जादूगर भी कहा जाता था, जिस तरह वो मार्केट में इनवेस्ट करते थे, उसके लिए उन्हें तमाम दिग्गज फॉलो करते थे। कहा जाता था कि जिस शेयर पर झुनझुनवाला पैसा लगाते थे, वो सबसे ज्यादा मुनाफे वाला होता था।

 

3. जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकियों ने स्वतंत्रता दिवस से पहले किया ग्रेनेड से हमला, एक पुलिसकर्मी शहीद

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) से एक दिन पहले जम्मू कश्मीर (J&K) में आतंकियों (Terrorists) ने फिर हमला किया है। इस बार आतंकियों ने समूह में जा रहे पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया है। जम्मू कश्मीर के कुलगाम (Kulgam) के कामोह में आतंकियों ने एक पुलिस टीम (Police Team)) पर ग्रेनेड फेंके (Grenades) हैं। इस हमले में पुंछ जिले के मेंढर का रहने वाला एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था। उसे अनंतनाग के जीएमसी अस्पताल (GMC Hospital) में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है। इस पुलिसकर्मी का नाम ताहिर खान (Tahir Khan) बताया गया है।

 


 

4. Karnataka: बड़े बदलाव संभव, बोम्मई के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी BJP

कर्नाटक (Karnataka) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए भाजपा (BJP) नेतृत्व जल्दी ही राज्य में जरूरी बदलाव कर सकता है। पार्टी के नेता लगातार राज्य के दौरे कर जमीनी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Chief Minister Basavaraj Bommai) के नेतृत्व में ही पार्टी चुनाव में जाएगी, लेकिन संगठन स्तर पर रणनीतिक बदलाव किए जाने की संभावना है। दक्षिण भारत में कर्नाटक ही एकमात्र ऐसा राज्य है, जहां भाजपा सत्ता में है। पिछले कई साल से पार्टी कर्नाटक के बाहर अन्य राज्यों में सत्ता तक अपना विस्तार नहीं कर पाई है। ऐसे में पार्टी के लिए कर्नाटक के दुर्ग को बनाए रखना बेहद जरूरी है, ताकि दक्षिण भारत में उसकी उपस्थिति रह सके। हालांकि, इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदुरप्पा के पद से हटने के बाद पार्टी की पकड़ कमजोर होती दिख रही है, लेकिन विपक्षी खेमे में भी घमासान होने से स्थिति लगभग बराबरी की है।

 

5. इस देश में नोट की छपाई पर लगेगी रोक, 2 वित्त मंत्री बदले गए; जानें वजह

पूरी दुनिया में इस वक्त महंगाई (Inflation) ने लोगों का बजट बिगाड़ रखा है. इसपर काबू पाने के लिए कई देशों के सेंट्रल बैंक ब्याज दर को बढ़ा रहे हैं. लेकिन एक देश है, जिसके केंद्रीय बैंक ने बेंचमार्क ब्याज दर को 69.5 फीसदी तक बढ़ा दिया है और वहां महंगाई दर 70 फीसदी की आंकड़े के पार चली गई है. 20 साल की सबसे अधिक महंगाई दर परेशान इस देश का नाम है अर्जेंटीना (Argentina), जहां मौजूदा महंगाई दर 71 फीसदी पर पहुंच गई है. महंगाई पर काबू पाने के लिए अर्जेंटीना के सेंट्रल बैंक ने बेंचमार्क दर को 60 फीसदी से बढ़ाकर 69.5 फीसदी कर दिया. सरकार ने एक नई अर्थव्यवस्था स्थापित करने के लिए अपने कैबिनेट में फेरबदल किया है. अर्जेंटीना के केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि उसका निर्णय मुद्रास्फीति को कम करने, वित्तीय और एक्सचेंज की स्थिरता को मजबूत करने में मदद करेगा. पॉजिटिव वास्तविक ब्याज दर अर्जेंटीना और इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (IMF) के बीच हाल ही में हुए 45 अरब डॉलर के कर्ज करार के मुख्य बिंदुओं में से एक है.

 

6. राजू श्रीवास्तव की MRI रिपोर्ट आई, दबी है ब्रेन की नस, डॉक्टर ने कही ये बात

राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का AIIMS में इलाज चर रहा है. कॉमेडियन के तमाम फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. राजू श्रीवास्तव का अब हेल्थ अपडेट सामने आया है. कॉमेडियन के भाई ने राजू की सेहत के बारे में जानकारी दी है. राजू श्रीवास्तव का रात में डॉक्टरों ने MRI किया है. कॉमेडियन के भाई दीपू का कहना है कि डॉक्टर बता रहे हैं कि राजू की कोई नस दबी हुई है. इसको रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है. हर कोई इस उम्मीद में है कि राजू जल्द ही ठीक हो जाएंगे. डॉक्टरों का कहना है कि इसमें समय लग सकता है. हफ्ते 10 दिन लग सकते हैं. लेकिन सबको उम्मीद है कि राजू ठीक हो जाएंगे. डॉक्टर भी इस उम्मीद में हैं कि राजू ठीक हो जाएंगे.

 


 

7. Human Chain से बना भारत का सबसे बड़ा नक्शा, 5000 लोगों ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

देश आजादी के अमृत महोत्सव (nectar festival of freedom) का जश्न मना रहा है। इसी बीच इंदौर में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है। बीते शनिवार इंदौर में मानव श्रृंखला (human chain) के जरिए भारत का भौगोलिक नक्शा बनाया गया। यह human chain जिससे भारत का नक्शा बनाया गया है वो अबतक के सबसे बड़ी human chain से बनाया गया नक्शा है। human chain के माध्यम से नक्शा बनाने का आयोजन एक समाज सेवी संस्थान “ज्वाला” द्वारा किया गया। इस आयोजन में 5000 स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया। बच्चों के साथ-साथ कई और लोग भी human chain का हिस्सा बन भारत का नक्शा बनाने में अपना सहयोग दिए। “ज्वाला” की संस्थापक डॉक्टर दिव्या गुप्ता ने कहा कि human chain से हमने सिर्फ भारत के नक्शे का बाहरी हिस्सा ही नहीं बनाया है बल्कि हमने उस नक्शे में तीनों रंगों को भी दर्शाया है और अशोक चक्र भी बनाया है। डॉक्टर दिव्या ने कहा कि इससे पहले कभी भी इतना बड़ा नक्शा नहीं बना था। ऐसा करके हम लोगों ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है।

 

8. जानता हूं बेटे को किसने मरवाया, सिद्धू मूसेवाला के पिता बोले- जल्द बताऊंगा नाम

मशहूर सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Musewala) की मौत के करीब 80 दिन बाद उनके पिता ने सनसनीखेज दावा किया है। मूसेवाला के पिता बलकार सिंह के मुताबिक उनके बेटे की हत्या के पीछे उनके ही कुछ करीबी दोस्त और नेता हैं। बलकार सिंह ने यह भी कहा कि वह जल्द ही इन लोगों के नाम लोगों के सामने लाएंगे। गौरतलब है कि मशहूर पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। उस वक्त वह अकेले ही अपने वाहन से जा रहे थे। इस हत्या के बाद पंजाब में जमकर सियासत हुई थी। बलकार सिंह ने कहा कि सिद्धू मूसेवाला को इसलिए मरवाया गया क्योंकि वह तेजी से सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा था। उसने बहुत की कम समय में सफलता और प्रसिद्धि हासिल कर ली थी। कुछ लोगों को यह सब बर्दाश्त नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने सरकार को भी गुमराह किया। बलकार सिंह ने कहा कि कुछ लोग चाहते थे कि मूसेवाला के कॅरियर के बड़े फैसले वह ही लें। लेकिन उसने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। वह लोग यह सब बर्दाश्त नहीं कर सके। इसके चलते ही इन लोगों ने मेरे बेटे की हत्या करा दी।

 


 

9. लाल किले से 9वीं बार देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, अलर्ट के बाद सुरक्षा बढ़ाई

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर पूरा देश अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) मना रहा है. हर बार की तरह इस बार भी लगातार 9वीं बार प्रधानमंत्री नरेंद्र (Prime Minister Narendra) लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस पर शहर में संभावित आतंकी मॉड्यूल और ‘असामाजिक तत्वों’ पर नजर रखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में अभेद्य सुरक्षा की पूरी तैयारी कर ली है. दिल्ली की सभी आठ सीमाओं के साथ-साथ शहर के व्यस्त बाजारों में सुरक्षा और सतर्कता कड़ी कर दी गई है. लाल किले के पास सुरक्षा के कई स्तरों के साथ सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को लगातार 9वीं बार लाल किले की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे और देश को संबोधित करेंगे. इस साल 15 अगस्त को होने वाला समारोह खास है क्योंकि यह भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर हो रहा है और सरकार इस मौके पर कई कार्यक्रम शुरू कर रही है. सरकार ने आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर ‘हर घर तिरंगा’ समेत कई कार्यक्रम शुरू किए हैं.

 

10. मिस्र के चर्च में लगी भीषण आग, 41 लोगों की मौत, 55 झुलसे

काहिरा: मिस्र की राजधानी काहिरा (Egypt’s capital Cairo) के कॉप्टिक चर्च (Coptic Church) में रविवार को आग लगने से 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 अन्य के घायल होने की खबर है. समाचार एजेंसी एएफपी ने चर्च के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी. चर्च ने हताहतों की संख्या के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि आग इम्बाबा के घनी आबादी वाले इलाके अबू सेफीन चर्च में लगी. चंर्च में आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में बिजली के शार्ट-सर्किट को जिम्मेदार ठहराया गया है. आग की लपटों को बुझाने के लिए पंद्रह अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया है, जबकि एम्बुलेंस ने हताहतों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया. राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसी ने कॉप्टिक क्रिश्चियन पोप तावड्रोस द्वितीय के साथ फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.

Share:

बेटियों पर टिकी हैं देश की बहुत सी उम्मीदें : राष्ट्रपति मुर्मू

Sun Aug 14 , 2022
नई दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने युवा, किसान और विशेषकर महिलाओं को भारत (India) के नए आत्म-विश्वास का स्रोत बताते हुए कहा कि कि देश की बहुत सी उम्मीदें हमारी बेटियों पर टिकी हुई हैं। राष्ट्रपति मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने रविवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पहली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved