img-fluid

मिस्र के चर्च में लगी भीषण आग, 41 लोगों की मौत, 55 झुलसे

August 14, 2022

काहिरा: मिस्र की राजधानी काहिरा (Egypt’s capital Cairo) के कॉप्टिक चर्च (Coptic Church) में रविवार को आग लगने से 41 लोगों की मौत हो गई, जबकि 55 अन्य के घायल होने की खबर है. समाचार एजेंसी एएफपी ने चर्च के अधिकारियों के हवाले से यह जानकारी दी. चर्च ने हताहतों की संख्या के लिए स्वास्थ्य अधिकारियों का हवाला देते हुए कहा कि आग इम्बाबा के घनी आबादी वाले इलाके अबू सेफीन चर्च में लगी.


चंर्च में आग लगने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच में बिजली के शार्ट-सर्किट को जिम्मेदार ठहराया गया है. आग की लपटों को बुझाने के लिए पंद्रह अग्निशमन वाहनों को घटनास्थल पर भेजा गया है, जबकि एम्बुलेंस ने हताहतों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया. राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि राष्ट्रपति अब्दुल फतेह अल-सिसी ने कॉप्टिक क्रिश्चियन पोप तावड्रोस द्वितीय के साथ फोन पर बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की.

Share:

चार साइबर अपराधियों से 1.22 करोड़ नकद और 3 लग्जरी गाड़ियां जब्त की तेलंगाना पुलिस ने

Sun Aug 14 , 2022
नवादा । तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने नवादा (Navada) के भवानीविगहा गांव से (From Bhawanivigaha Village) चार साइबर अपराधियों (Four Cyber Criminals) को गिरफतार कर (By Arresting) एक करोड़ 22 लाख 77 हजार रूपए नकद (One Crore 22 Lakh 77 Thousand Rupees Cash) और तीन महंगी गाड़ियां (3 Luxury Vehicles) जब्त की (Seized)। पुलिस अधीक्षक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved