img-fluid

चार साइबर अपराधियों से 1.22 करोड़ नकद और 3 लग्जरी गाड़ियां जब्त की तेलंगाना पुलिस ने

August 14, 2022


नवादा । तेलंगाना पुलिस (Telangana Police) ने नवादा (Navada) के भवानीविगहा गांव से (From Bhawanivigaha Village) चार साइबर अपराधियों (Four Cyber Criminals) को गिरफतार कर (By Arresting) एक करोड़ 22 लाख 77 हजार रूपए नकद (One Crore 22 Lakh 77 Thousand Rupees Cash) और तीन महंगी गाड़ियां (3 Luxury Vehicles) जब्त की (Seized)। पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने बताया कि साइबर ठगी के आरोपी मिथिलेश प्रसाद के घर छापेमारी करने पहुंची, लेकिन वह फायरिंग करते हुए फरार हो गया।


पुलिस ने छापेमारी के दौरान भुटाली राम के घर से एक करोड़ 22 लाख 77 हजार रूपए नकद और तीन महंगी गाड़िया बरामद की है। पुलिस कप्तान गौरव मगला ने बताया कि तेलंगाना के शायबराबाद थाना में कीया कंपनी का लग्जरी गाड़ी का डीलरशिप देने के नाम पर ठगी करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। तेलंगाना पुलिस को भवानी बीघा गांव के साइबर ठगों के घटना में संलिप्त होने की जानकारी मिली थी।

इसके इसके बाद संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। भवानीविगहा गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने साइबर सरगना मिथिलेश के पिता पिता सुरेंद्र प्रसाद, ग्रामीण भुटाली राम तथा शेखपुरा जिले के कसार ओपी के कसार निवासी महेश कुमार और शेखपुरा के ही पाची ग्रामीण जितेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

Share:

सर डॉन ब्रैडमैन अपनी आखिरी टेस्ट पारी में जीरो पर आउट हुए थे 14 अगस्त 1948 को

Sun Aug 14 , 2022
ओवल । सर डॉन ब्रैडमैन (Sir Don Bradman) 14 अगस्त 1948 को (On 14 August 1948) ही अपनी आखिरी टेस्ट पारी में (In His Last Test Innings) जीरो पर आउट हुए थे (Was Out for Zero) । इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में हुए टेस्ट मैच में वह बल्लेबाजी करने आए और 2 ही बॉल खेलकर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved