img-fluid

शिवसंग्राम के प्रमुख नेता विनायक मेटे का सड़क हादसे में निधन

August 14, 2022


मुंबई । शिवसंग्राम (Shivsangram) के प्रमुख (Head) और मराठा समाज के बड़े नेता (Great Leader of Maratha Society)विनायक मेटे (Vinayak Mete) का सड़क हादसे में (In a Road Accident) निधन हो गया (Died) । मराठवाड़ा क्षेत्र के बीड जिले के रहने वाले पूर्व विधान पार्षद मराठा आरक्षण के समर्थक थे. वह एक बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई जा रहे  थे।


हादसा मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे पर सुबह हुआ। हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। दुर्घटना सुबह करीब सवा पांच बजे पड़ोसी रायगढ़ जिले के रसायनी थाना क्षेत्र के मडप सुरंग के पास हुई। दुर्घटना के वक्त कार में एक अन्य व्यक्ति और उनका ड्राइवर था। मडप सुरंग के पास एक वाहन ने उनकी कार को टक्कर मार दी और सभी को गंभीर चोटें आईं। इन सभी को नवी मुंबई के कामोठे के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां मेटे को मृत घोषित कर दिया गया।

मेटे मराठा समुदाय के लिए आरक्षण के कट्टर समर्थक थे. 52 वर्षीय मेटे महाराष्ट्र विधान परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। हादसे की जानकारी मिलने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नवी मुंबई में एमजीएम अस्पताल पहुंचे।

2008 में मेटे और उनके संगठन के कुछ अन्य कार्यकर्ताओं ने अरब सागर में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करने के तत्कालीन राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ अखबार में एक संपादकीय का विरोध करने के लिए एक मराठी दैनिक के तत्कालीन संपादक कुमार केतकर के ठाणे स्थित आवास पर हमला किया था।

Share:

शेयर मार्केट के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला का अंतिम संस्कार

Sun Aug 14 , 2022
मुंबई । शेयर मार्केट के दिग्गज (Stock Market Veteran) राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) का आज (Today) अंतिम संस्कार कर दिया गया (Cremated) । उनका 62 साल की उम्र में निधन हो गया (He Died at the Age of 62) । सुबह दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें अस्पताल लाया गया था, जहां उन्हें मृत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved