ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को ग्वालियर में तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। यात्रा के बाद सिंधिया वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पहुंचे और झंडा वंदन किया। ऐसा पहली बार मौका है जब सिंधिया परिवार का कोई मुखिया वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर झंडा वंदन करने के लिए पहुंचा है।
कुछ महीने पहले पहली बार सिंधिया ने रानी लक्ष्मीबाई के समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि भी अर्पित की थी। वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की समाधि स्थल पर झंडावंदन करने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विभाजन की विभीषिका पर आधारित चित्रों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री के साथ ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और पूर्व मंत्री माया सिंह उपस्थित रहीं।
सिंधिया परिवार पर लगते रहे हैं गद्दारी के आरोप
गौरतलब है कि आजादी के बाद कभी भी सिंधिया परिवार का कोई भी सदस्य वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर नहीं गया था और इसका सबसे बड़ा कारण यह था कि सिंधिया परिवार पर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के प्रति गद्दारी का आरोप लगता रहा है। सिंधिया परिवार जब कांग्रेस में था तब भाजपा के कई ऐसे बड़े दिग्गज नेता खुले मंच से सिंधिया परिवार को गद्दार बताते थे। लेकिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भाजपा में आने के बाद अब दूसरी बार वीरांगना रानी लक्ष्मी बाई के समाधि स्थल पर पहुंचे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved