• img-fluid

    मुख्य समारोह की फाइनल रिहर्सल का हुआ आयोजन

  • August 14, 2022

    • पुलिस अधीक्षक, अपर कलेक्टर ने ली परेड की सलामी

    कटनी। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर फारेस्टर प्लेग्राउंड में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ध्वजारोहण करेंगे और परेड की सलामी लेंगे। साथ ही देशभक्ति से ओत-प्रोत कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्य समारोह में आयोजित होने वाली परेड की फाइनल रिहर्सल का आयोजन शनिवार को फारेस्टर प्लेग्राउंड के स्टेडियम में किया गया। फाइनल रिहर्सल में पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन व अपर कलेक्टर रोमानुस टोप्पो ने ध्वजारोहण किया और उसके बाद खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया।


    सशस्त्र बल ने हर्ष फायर किया और उसके बाद परेड कमांडर डीएसपी मुख्यालय शालिनी परस्ते की अगुवाई में जिला पुलिस बल, जिला पुलिस बल महिला, वन विभाग, होमगार्ड, एनीसीसी, स्काउट एंड गाइड के दलों ने परेड कर अतिथि सलामी दी। अधिकारियों ने परेड के बाद दल प्रमुखों का परिचय प्राप्त किया। इस दौरान मध्यप्रदेश गान सहित मुख्य समारोह में आयोजित होने वाले अन्य कार्यक्रमों की भी फाइनल रिहर्सल की गई। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर संस्कृति शर्मा, आयुक्त नगर निगम सत्येन्द्र्र सिंह धाकरे, एएसपी मनोज केडिया सहित अन्य अधिकारी

    Share:

    नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने ली शपथ

    Sun Aug 14 , 2022
    महिदपुर। शनिवार को नगरपालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नानीबाई ओमप्रकाश माली, उपाध्यक्ष राजाराम कहार एवं उपस्थित पार्षदगणों का शपथग्रहण समारोह का आयोजन नगर पालिका हॉल में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व क्षेत्र के विधायक बहादुरसिंह चौहान थे। अध्यक्षता अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कैलाशचंद ठाकुर ने की। विशेष अतिथि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved