img-fluid

राजू श्रीवास्तव की MRI रिपोर्ट आई, दबी है ब्रेन की नस, डॉक्टर ने कही ये बात

August 14, 2022


नई दिल्ली: लोगों को अपने मजाकिया अंदाज से गुदगुदाने वाले राजू श्रीवास्तव अपनी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. राजू श्रीवास्तव का AIIMS में इलाज चर रहा है. कॉमेडियन के तमाम फैंस उनके जल्दी ठीक होने की दुआएं मांग रहे हैं. राजू श्रीवास्तव का अब हेल्थ अपडेट सामने आया है. कॉमेडियन के भाई ने राजू की सेहत के बारे में जानकारी दी है.

लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, राजू श्रीवास्तव का रात में डॉक्टरों ने MRI किया है. कॉमेडियन के भाई दीपू का कहना है कि डॉक्टर बता रहे हैं कि राजू की कोई नस दबी हुई है. इसको रिकवर करने का प्रयास किया जा रहा है. हर कोई इस उम्मीद में है कि राजू जल्द ही ठीक हो जाएंगे. डॉक्टरों का कहना है कि इसमें समय लग सकता है. हफ्ते 10 दिन लग सकते हैं. लेकिन सबको उम्मीद है कि राजू ठीक हो जाएंगे. डॉक्टर भी इस उम्मीद में हैं कि राजू ठीक हो जाएंगे.


कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के बेहतर इलाज में डॉक्टर हर कोशिश कर रहे हैं. इसी चक्कर में रात 9 बजे करीब एम्स में राजू का डॉक्टर ने MRI किया है. आज सुबह राजू के भाई दीपू श्रीवास्तव ने फोन पर अपने से जुड़े लोगों को जानकारी देते हुए राजू की सेहत के बारे में जानकारी दी है.

राजू से मिलने की इजाजत नहीं
राजू के कई रिश्तेदार और परिवार वाले सब दिल्ली पहुंच गए हैं. वो अपने रिश्तेदारों के यहां रुक कर राजू की पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. हॉस्पिटल में राजू को देखने वालों का तांता लगा है. आखिर सभी राजू को नजदीक से देखना चाहते हैं. लेकिन डॉक्टरों ने किसी को मिलने की इजाजत नही दी है.

डॉक्टर राजू की हर पल मॉनेट्रिंग कर रहे हैं. कानपुर में राजू के बचपन के दोस्त ज्ञानेश का कहना है कि दीपू भाई से अभी सुबह जानकारी मिली है कि डॉक्टरों को उम्मीद है राजू भाई ठीक होंगे.

Share:

'लाल सिंह चड्ढा' और 'रक्षा बंधन' में जानिए बॉक्स ऑफिस पर किसका चला जादू

Sun Aug 14 , 2022
मुंबई: आमिर खान (Aamir Khan), करीना कपूर (Kareena Kapoor) स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ (Raksha Bandhan) एक ही दिन 11अगस्त को रिलीज हुई थी. इन दोनों ही फिल्मों को दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने मिला-जुला रिस्पॉन्स दिया. हालांकि सबसे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved