इंदौर। युवाओं को नशे की लत डालने के मामले में एक दुकानदार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसकी दुकान से ई-सिगरेट और विदेशी सिगरेट जब्त की। विजय नगर पुलिस को सूचना मिली थी कि शेखर रेसीडेंसी में एक दुकान में युवाओं को विदेशी और ई-सिगरेट बेची जा रही है। थानेदार केशव, आरक्षक कुलदीप, धर्मेंद्र और नीलेश ने मौके पर जाकर दबिश दी तो दुकान पर विदेशी और ई-सिगरेट मिली। बताया जा रहा है कि यह सिगरेट स्वास्थ्य के लिए घातक होती है। इनके पैकेट पर चेतावनी के मैसेज भी लिखे रहते हैं। बावजूद इसके इसे युवा वर्ग खरीदता है और नशा करता है। दुकानदार भी मुनाफा कमाने के लिए ऐसी घातक सिगरेट बेचते हैं। दुकान मालिक संगम जैन पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved