img-fluid

फॉरच्युनर कार में लोडेड पिस्टल सहित बदमाश गिरफ्तार

August 14, 2022

भोपाल। हबीबगंज पुलिस ने शनिवार शाम एक फॉरच्युनर कार को रोककर उसमें बैठे बदमाश से लोडेड पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। बदमाश कोलार का निगरानी हैं और उस पर करीब एक दर्जन अपराध दर्ज है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आम्र्स एक्ट की कार्रवाई कर रही है।
एएसआई मनोज यादव ने बताया कि पंद्रह अगस्त से पूवज़् इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मुखबिर तंत्र लगाए गए हैं। मुखबिर से सूचना मिली कि एक फ ॉरच्युनर कार में एक बदमाश कैंपियन स्कू ल के पास है। उसके पास लोडेड पिस्टल है। वह कु छ लोगों को दिखा चुका है। मुखबिर से मिली सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने घेराबंदी करते हुए फ ॉरच्युनर कार तक पहुंची। कार में मौजूद युवक की पहचान दुर्गा यादव पिता शंकरलाल यादव (25) कोलार के रूप में की गई। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए। एएसआई मनोज यादव ने बताया कि दुर्गा यादव कोलार का निगरानी बदमाश है वह गैस सप्लाई का काम करता है। उस पर कोलार थाने में करीब दर्जन भर अपराध दर्ज है। फ ारच्युनर कार उसके दोस्त की है और वह उससे मांगकर लाया था।

Share:

विधायक कृष्णा गौर के मुख्य उपस्थिति में निकाली गई भव्य तिरंगा झंडा यात्रा

Sun Aug 14 , 2022
भारत माता की पूजन, महाआरती कर किया मिष्ठान वितरण भोपाल। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राजधानी तिरंगामय हो गई है। इस अवसर पर भानपुर मंडल अध्यक्ष निलेश गौर के नेतृत्व में वार्ड 72 के भानपुर चौराहा पर गोविंदपुरा विधानसभा विधायक एवं मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग की सदस्य, राज्य मंत्री कृष्णा गौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved