img-fluid

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव को होश में लाने के लिए सुनाई जा रही अमिताभ बच्चन की आवाज

August 13, 2022

नई दिल्ली: चार दिन से दिल्ली के AIIMS में अपनी जिंदगी की सबसे कठिन लड़ाई लड़ रहे और अपने प्रशंसकों की दुआ-प्रार्थना के बीच कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) की सेहत में मामूली सुधार देखने को मिला है. उन्हें पाइप के जरिए दूध भी दिया जा रहा है. हालांकि, राजू का हार्ट और पल्स (heart and pulse) ठीक तरह से काम कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनके होश में आने का इंतजार बना हुआ है. इस बीच बिग बी यानी की अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य और जल्दी ठीक होने की कामना करते हुए उनके लिए ऑडियो मैसेज (audio message) भेजा है.

हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव (Comedian Raju Srivastava) ने लोगों को हंसाया, गुदगुदाया, पर अब लोग उनके स्वास्थ्य और जल्दी ठीक होने के लिए देश भर में प्रार्थना कर रहे हैं. उनकी जन्मभूमि कानपुर से लेकर उनकी कर्मभूमि मुंबई तक राजू के प्रशंसक उनके जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. इसमें कई सेलिब्रिटीज भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने-अपने तरीके से राजू के ठीक होने की दुआ की है. इस बीच अमिताभ बच्चन ने उनके लिए ऐसा कुछ किया है जो अस्पताल में भर्ती राजू के लिए किसी गिफ्ट से कम नहीं, क्योंकि राजू, अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते रहे हैं.

राजू के पारिवारिक सूत्रों के अनुसार बिग बी (Big B) ने राजू श्रीवास्तव के फोन पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी के लिए और उनके जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं देने के लिए अपना संदेश भेजा है. दरअसल, अमिताभ बच्चन ने राजू को उनके फोन पर कई मैसेज किए, लेकिन राजू के अस्वस्थ होने की वजह से उनका परिवार इन संदेशों को देख नहीं सका था. इस बीच एम्स के एक डाक्टर ने परिवार से कहा था कि सम्भव है कि राजू श्रीवास्तव रेस्पॉन्ड न कर पा रहे हों पर आसपास की आवाजें सुन रहे हों. ऐसे में अगर कोई प्रिय बात या आवाज वह सुनेंगे तो उतनी देर के लिए उनका मस्तिष्क अधिक सक्रिय हो सकेगा. इससे उनकी रिकवरी में आसानी हो सकती है.


डाक्टर की यह मनोवैज्ञानिक सलाह सुनकर बेहद परेशानी के दौर से गुजर रहे राजू के परिवार के लोगों को ख्याल आया कि राजू को अपने आदर्श अमिताभ बच्चन की आवाज सुनकर बहुत खुशी होती. इसके बाद परिवार के एक सदस्य ने बिग बी के ऑफिस फोन कर जब अमिताभ बच्चन को राजू के विषय में जानकारी देनी चाही तो अमिताभ के ऑफिस से बताया गया कि वग लगातार पहले दिन से राजू श्रीवास्तव के फोन पर उनके लिए संदेश भेज रहे हैं. तब परिवार के सदस्यों ने राजू श्रीवास्तव का फोन देखा तो उसमें अमिताभ बच्चन के करीब 10 मैसेज पड़े थे. उनके परिवार के एक सदस्य ने बिग बी से यह रिक्वेस्ट की कि राजू को यही संदेश अगर वह बोल कर भेज दें तो राजू को यह सुनाया जा सकेगा.

अमिताभ बच्चन को डाक्टर की सलाह भी बताई गई कि कोई प्रिय आवाज राजू की रिकवरी में सकारात्मक असर कर सकती है. इसके पांच ही मिनट के अंदर बिग बी ने अपने ही अन्दाज में राजू को सम्बोधित एक ऑडियो मैसेज भेजा. पारिवार से मिली जानकारी के अनुसार बिग बी ने कहा कि राजू उठो, बस बहुत हुआ. अभी बहुत काम करना है… अब उठ जाओ और हम सबको हंसना सिखाते रहो. परिवार का कहना है कि इस मैसेज को राजू को सुनाया गया. आगे भी बीच-बीच में राजू को यह मैसेज सुनाया जाएगा. इससे बिग बी के इस बिग फैन को अच्छा जरूर लगेगा.

राजू श्रीवास्तव कई बार अपने इंटरव्यू में इस बात को कह चुके हैं कि वह अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. कानपुर के रहने वाले राजू के मुंबई आने से पहले से ही वह अमिताभ और उनकी फिल्मों के दीवाने रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई हस्तियों और फिल्मी सितारों ने भी राजू की पत्नी शिखा और परिजनों से फोन पर बात कर उनके जल्दी ठीक होने की कामना की है. कॉमडीयन सुनील पाल ने भी उनके ठीक होने की प्रार्थना करते हुए वीडियो जारी किया. राजू श्रीवास्तव के परिवार ने सोशल मीडिया पर एक संदेश देते हुए उनके शुभचिंतकों और प्रशंसकों को उनके प्यार और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया है. साथ ही यह अपील की है कि वह राजू के जल्दी ठीक होने के लिए प्रार्थना करें.

Share:

राजघाट बांध के रखरखाव के प्रति यूपी-एमपी की सरकारें अपना रही उदासीन रवैया

Sat Aug 13 , 2022
चंदेरी। राजघाट बांध जो महारानी लक्ष्मीबाई सागर परियोजना (Rajghat Dam which is the Maharani Laxmibai Sagar Project) के नाम से जाना जाता है और जो मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश (Madhya Pradesh and Uttar Pradesh) राज्य सरकारों की संयुक्त परियोजना है जिसका शासी निकाय बेतवा नदी परिषद मुख्यालय झांसी है।   दरअसल, राजघाट बांध चंदेरी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved